जालंधर : जालंधर में लगातार हो रही बरसात के दौरान जालंधर के निकटवर्ती गांव नुस्सी से इस समय बड़ी खबर आ रही है जहां मुर्गी फार्म गिरने से लगभग 5 हजार मुर्गियां दबकर मौत हो गई। मुर्गी फार्म गिरने की सूचना मिलते ही संबंधित पुलिस, आसपास के लोग एकत्र होकर मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर दी लेकिन खबर लिखे जाने तक पांच हजार मुर्गियों की मरने की पुष्टि हुई है। आसपास के लोगों का कहना है कि यह मुर्गी फार्म काफी जर्जर था। और लगातार हो रही बरसात के कारण अचानक गिर गया और कई हजार मुर्गियां दबकर मर गई। जानकारी देते हुए मुर्गी फार्म के मालिक सरबजीत सिंह ने बताया कि लगातार हो रही बरसात के कारण मुर्गी फार्म वाली बिल्डिंग गिर गई जिस पर 5 हजार के करीब मरी मुर्गियों को निकाला जा चुका है जबकि कई मुर्गियां अभी भी बिल्डिंग में दबी हुई है जिस कारण 45 लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।







