हल्का नूरमहल में तैनात पटवारी को विजीलैंस ब्यूरो ने किया रिश्वत लेते काबू

by Sandeep Verma
0 comment

जालंधर : पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने जालंधर जिले के हल्का नूरमहल में तैनात पटवारी हरबंस लाल को गाँव के नक्शे  के लिए 1500 रुपए, जिसकी सरकारी फ़ीस सिर्फ़ 80 रुपए है, लेने के दोष अधीन काबू किया है।विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि नरिन्दर सिंह निवासी गाँव रामेवाल ने तारीख़ 30- 06- 2023 को भ्रष्टाचार विरोधी एक्शन लाईन 9501200200 पर शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसके मामे को नक्शे की ज़रूरत थी । जिस कारण 23 जून को वह अपने मामे के साथ उक्त पटवारी के पास गए थे। परन्तु पटवारी ने उनको 26 जून को आने के लिए कहा , जब वह 26 जून को पटवारी के दफ़्तर गए तो उसने नक्शे के बदले उनसे 1500 रुपए ले लिए।  जबकि  नक्शा की सरकारी फ़ीस सिर्फ़ 80 रुपए बनती थी।प्रवक्ता ने बताया कि शिकायत की प्राथमिक जांच के उपरांत विजीलैंस ब्यूरो ने  पटवारी हरबंस लाल के खि़लाफ़ थाना विजीलैंस ब्यूरो, जालंधर रेंज में भ्रष्टाचार रोकथाम एक्ट की धारा 7 के अधीन दर्ज करने उसे  गिरफ़्तार कर लिया।

Trident AD Trident AD
Trident AD
Trident AD Trident AD Trident AD Trident AD Trident AD

You may also like

Leave a Comment

2022 The Trident News, A Media Company – All Right Reserved. Designed and Developed by iTree Network Solutions +91 94652 44786

You cannot copy content of this page