इंडियन ऑयल पंजाब स्टेट रैंकिंग बैडमिंटन चैंपियनशिप संपन्न

by Sandeep Verma
0 comment
Trident AD

जालंधर : ओलंपियन दीपांकर अकेडमी द्वारा आयोजित इंडियन ऑयल पंजाब स्टेट रैंकिंग बैडमिंटन चैंपियनशिप आज स्थानीय रायजादा हंसराज बैडमिंटन स्टेडियम में संपन्न हो गई। टूर्नामेंट के बारे में डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव एवं पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी श्री रितिन खन्ना ने बताया कि इस चार दिवसीय चैंपियनशिप में पंजाब के विभिन्न शहरों से 350 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। अंडर 15 और अंडर 17 आयु वर्ग में लडक़े-लड़कियों के एकल, युगल एवं मिश्रित युगल मुकाबले करवाए गए। इस चैंपियनशिप के विजेता अगले महीने हैदराबाद में होने वाली नेशनल चैंपियनशिप में पंजाब का प्रतिनिधित्व करेंगे। आज पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि इंडियन ऑयल के जालंधर डिवीजन के हेड श्री राजन बेरी और लीनिंग उत्तर भारत प्रमुख श्री सुमित शर्मा ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर संबोधित करते हुए इंडियन ऑयल के जालंधर डिवीजन के हेड श्री राजन बेरी ने कहा कि इंडियन ऑयल खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने के लिए हमेशा तत्पर रही है और ऐसे विशाल आयोजनों में हमेशा सहयोग देती रही है। उन्होंने जहां इस चैंपियनशिप के आयोजकों की तारीफ की वहीं खिलाडिय़ों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आप हमारे देश का भविष्य हैं। खेल हमें अनुशासन में रहना सिखाते हैं और व्यक्तित्व को निखारने में सहायक होते हैं। उन्होंने खिलाडिय़ों की हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया। समारोह में पंजाब बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव श्री अनुपम कुमरिया, वाइस प्रेसिडेंट श्री राकेश खन्ना, श्री नरेश बुधिया, सेक्रेटरी श्री चितरंजन बंसल, ज्वाइंट सेक्रेटरी शमशेर ढिल्लों, धीरज शर्मा, अंतर्राष्ट्रीय खिलाडी़ सचिन रत्ती व अन्य उपस्थित थे। इस टूर्नामेंट के चीफ रैफरी वरुण कुमार और मैच कंट्रोलर श्री विलास हंस को भी आयोजकों ने सम्मानित किया।
*चैंपियनशिप के परिणाम इस प्रकार रहे*  
लड़कियों का युगल वर्ग (अंडर 17): लुधियाना की सान्वी नौटियाल और जालंधर की समृद्धि की जोडी प्रथम रहीं। जबकि आरुषि मेहता (लुधियाना) व मनमीत कौर (गुरदासपुर) सेकेंड, संगरूर की अगम्य ऋषि व सीजा और लुधियाना की अमेलिया भाखू व उपनीत कौर संयुक्त रूप से तृतीय रहीं। लडक़ों का युगल वर्ग (अंडर 17): जालंधर के दिव्यम सचदेवा व अमृतसर के नीलेश सेठ की जोड़ी प्रथम रहीं। नीरज गर्ग (बठिंडा) व वंश बत्रा (जालंधर) द्वितीय, लुधियाना के इशान शर्मा व जसराज सिंह और अमृतसर के कृतज्ञ व साहिब संयुक्त रूप से तृतीय रहे। मिक्सड डबल्स (अंडर 17): पठानकोट के ध्रुव दत्ता व लुधियाना की सान्वी नौटियाल की जोड़ी पहले स्थान पर रही। जालंधर के समर्थ भारद्वाज व समृद्धि द्वितीय, नीरज गर्ग (बठिंडा) व मनमीत कौर (गुरदासपुर) और लुधियाना के जसराज सिंह व अनुपमा तृतीय रहे।
IMG 20230819 202442     लड़कियों का एकल वर्ग (अंडर 17): जालंधर की समृद्धि प्रथम रहीं, लुधियाना की गुरसिमरत कौर द्वितीय, लुधियाना की गुरलीन कौर ढिल्लों व जालंधर की सान्वी नौटियाल तृतीय रहीं। लडक़ों का एकल वर्ग (अंडर 17): पटियाला के जगशेर सिंह खंगूड़ा प्रथम, पठानकोट के ध्रुव दत्ता द्वितीय, अमृतसर के अखिल अरोड़ा व जालंधर के दिव्यम सचदेवा तृतीय रहे। लड़कियों का युगल वर्ग (अंडर 15): लुधियाना की गुरलीन कौर ढिल्लों व गुरसिमरत कौर की जोड़ी विजेता बनीं जबकि अमृतसर की आराध्या व लुधियाना की अमेलिया भाखु द्वितीय, बरनाला की खुशदीप कौर व फाजिल्का की लियादीप कौर की जोड़ी और लुधियाना की अनन्या निझावन व उपनीत कौर की जोड़ी तृतीय रही। लडक़ों का युगल वर्ग (अंडर 15): अमृतसर के कृतज्ञ व साहिब विजेता रहे जबकि अमृतसर के अखिल व जालंधर के वीरेन सेठ की जोड़ी द्वितीय, लुधियाना के माधव व वरियाम सिंह की जोड़ी और बठिंडा के अयान सिंगला व फाजिल्का के शिवेन ढींगरा तृतीय रहे। मिक्सड युगल (अंडर 15): अमृतसर के साहिब व समायरा अरोड़ा प्रथम रहे जबकि अमृतसर के कृतज्ञ व आराध्या की जोड़ी सेकेंड, जालंधर के विराज व अमृतसर की दिशिका सूरी और लुधियाना के कार्तिक कालड़ा व अनन्या निझावन की जोड़ी तृतीय रही। लड़कियों का एकल वर्ग (अंडर 15): लुधियाना की गुरलीन कौर ढिल्लों विजेता बनीं जबकि लुधियाना की गुरसिमरत कौर द्वितीय, अमृतसर की आराध्या व जालंधर की इनायत गुलाटी तृतीय रहीं। लडक़ों का एकल वर्ग (अंडर 15) : पटियाला के जगशेर सिंह खंगूड़ा प्रथम, अमृतसर के अखिल अरोड़ा सेकेंड, लुधियाना के माधव एवं जालंधर के विराज शर्मा तृतीय रहे।

Trident AD
Trident AD

You may also like

Leave a Comment

2022 The Trident News, A Media Company – All Right Reserved. Designed and Developed by iTree Network Solutions +91 94652 44786