जालन्धर ( एस के वर्मा ): भारत सरकार के युवा मामले तथा खेल मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के तहत नौजवानों को सभ्याचारक तथा साहित्यक सरगर्मियों के साथ जोड़ने तथा उनमें मुकाबले की भावना पैदा करने के लिए नेहरू युवा केन्द्र जालंधर द्वारा “जिला स्तरीय युवा उत्सव 2022 “का कार्यक्रम जालंधर के खालसा कॉलेज में करवाया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिलधिश् विकास वरिंदर पाल बाजवा थे। नेहरू युवा केंद्र के उत्सव का मुख्य विषय राष्ट्रीय एकता व एकजुटता रहा।.कार्यक्रम का शुभारंभ कालेज प्रिंसीपल डॉ गूपिंदर समरा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया तथा साथ ही कला, साहित्य और संस्कृति का वैश्विक मंच विश्व रंग के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की। आरंभ में जिला युवा अधिकारी नित्यानंद यादव ने मुख्य अतिथि वरिंदर पाल बाजवा व अन्य अतिथियों का स्वागत किया। अतिथि वरिंदर पाल बाजवा ने ने युवा प्रतिभागियों को प्रतियोगिता हेतु प्रोत्साहित किया तथा उनोने नेहरू युवा केंद्र जालंधर की ओर से युवाओं के विकास व प्रतिभा विस्तार हेतु आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों की प्रशंसा की व युवाओं से देश के विकास में योगदान के लिए देने के लिए कहा। इस कार्यक्रम की शुरूआत विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता जैसे पेंटिंग, कविता, मोबाइल फोटोग्राफी, भाषण प्रतियोगिता, युवा संवाद कार्यक्रम व सांस्कृतिक कार्यक्रम से की गई। प्रो. सतपाल सिंह ने सभी प्रतियोगियों को प्रतिस्पर्धा के नियम व निर्देश दिए। इस अवसर पर अन्य मेहमानों दलविंदर दयालपुरी, प्रो एस के मिद्धा, सहायक निदेशक जसपाल सिंह, विशाल जोशी, सुखबिंदर सिंह, आदि मौजूद रहे और आयोजित कार्यक्रम के निर्णायक मंडल के सदस्य सतपाल सिंह, पलविंदर बोलिना ,सुरिंदर मंड, अजित पाल आदि रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिंदर पाल बाजवा के द्वारा विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान की गई व निर्णायक मंडल के सदस्यों को सम्मानित किया गया। इन मुकाबलों दौरान भाषण के पहले तीन विजेताओं जिन में एकता ने प्रथम, प्रगति ने दूसरा और साक्षी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया जिनको क्रमवार 5 हजार, 2 हजार तथा एक हजार के नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। जबकि चित्रकारी में साहिल ने प्रथम, प्रभजोत ने दूसरा और तरलीन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया | कविता मुकाबले में गौरव ने प्रथम, पारुल ने दूसरा और लवप्रीत कौर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया तथा फोटोग्राफी में गुरशरणजीत सिंह ने प्रथम, ख़ुशी ने दूसरा और कुणाल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया जिनके लिए पहला पुरस्कार 1 हजार रुपए, दूसरा 750 रुपए तथा तीसरा पुरस्कार 500 रुपए रखा गया है। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए भंगड़ा प्रथम स्थान, पंजाबी ओर्केस्ट्रा दूसरा और पंजाबी गिद्दा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया जिन के लिए पहला पुरस्कार 5 हजार, दूसरा 2500 रुपए तथा तीसरा 1250 रुपए रखा गया है। उन्होंने कहा कि युवा संवाद 2047 के चार बेहतर प्रवक्ताओं साक्षी,एकता,शोंज,प्रगति को 1500-1500 रुपए के पुरस्कार दिये गये। अतिथि दलविंदर दयालपुरी ने युवा उत्सव कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया नित्यानंद यादव ने सभी मेहमानों, निर्णायक मंडल के सदस्यों, तथा खालसा कॉलेज के पूरे स्टाफ के साथ सभी दर्शकों का कार्यक्रम को सफल बनाने के योगदान हेतु आभार जताया।