

जालंधर : सहायक कमिश्नर आबकारी जालंधर रेंज-1 अशोक कुमार ने बताया कि आज उप कमिश्नर आबकारी जालंधर जोन सुरिंदर कुमार गर्ग के निर्देशानुसार जिला जालंधर ईस्ट में आने वाले मैरिज पैलेस और होटल बार के प्रतिनिधियों की एक विशेष बैठक जी.एस.टी. भवन जालंधर में की गई। उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान मैरिज पैलेस और होटल बार के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए गए कि पैलेस और बैंक्वेट हॉल में होने वाले समारोहों का एल-50-ए परमिट बनाया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि समारोहों के बाद खाली शराब की बोतलों का उचित ढंग से निपटारा सुनिश्चित किया जाए ताकि इन बोतलों का दुरुपयोग न किया जा सके।सहायक कमिश्नर आबकारी जालंधर रेंज-1 ने लाइसेंसधारियों को यह भी निर्देश दिए कि समय पर वैट रिटर्न भरने के अलावा विभाग द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों तथा आबकारी नियमों की पालना सुनिश्चित की जाए ताकि लोगों को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।
