जालंधर: यूथ वेलफेयर सोसइटी पूरियां मोहल्ला की और से 33 वां वार्षिक जागरण का आयोजन बड़े श्रद्धापूर्वक से करवाया गया जिसमे मुख्य अतिथि उत्तरी क्षेत्र के युवा विधायक व् आल इण्डिया कांग्रेस के सदस्य जूनियर अवतार हैनरी ने मातारानी के चरणों में नतमस्तक हुए।
विधायक हैनरी ने समूह संगतो को जागरण की बधाई दी और अपने विचार प्रकट करते हुए कहा की हर इंसान को अपनी दैनिक कार्यो से समय निकालकर भगवान की भक्ति में भी समय लगाना चाहिए। इसी से उसके जीवन का कल्याण संभव है और उन्होंने कहा जागरण के दौरान मातारानी साक्षात् रूप से अपने भक्तों को आशीर्वाद देती है इसलिए हमे जागरण में महामाई की भेंटे बड़े ही धायनपूर्वक सुनकर उसपर अमल करना चाहिए। यूथ वेलफेयर सोसाईटी के समस्त सेवादारों ने विधायक हैनरी को मातारानी का चिन्ह और चुनरी भेंट कर सम्मानित किया। पंजाब के प्रसिद्ध कलाकारों ने माता की भेंटो द्वारा सांगतो को निहाल किया।
इस मोके पर विशेष तोर पर दर्शन कपूर टिल्लू,पूर्व पार्षद पति सलिल बाहरी,सतीश धीर,मनु कपूर,मानव कुमार भी जागरण में हाज़िर हुए। इस जागरण में संजीव सहगल,नन्नू कपूर,पारस अरोड़ा,प्रेम प्रकाश बिट्टा,कशिश अरोड़ा,सुरभि अरोड़ा,गोरा धीर,अश्वनी धीर,नन्नू धीर,विशाल गुप्ता,किन्नी धीर,भुवन मल्होत्रा,अमन गुप्ता,रिक्की टंडन,चिंटू अरोड़ा,शशि अरोड़ा,प्रवीण धीर,बब्बी महाजन,गगन पूरी,शिशु कालिया,राजीव महाजन आदि भारी संख्या में भक्त मौजूद थे। मां भक्तो के लिए जागरण के अगले दिन विशेष लंगर का आयोजन भी किया गया



You Might Be Interested In
- सिख लाइट इन्फैंट्री की टीम द्वारा की जायेगी पूर्व सैनिकों/वीरांगनाओं/विधवाओं और उनके आश्रितों की शिकायतों की सुनवाई
- स्वीप तहत मेरी वोट मेरी शान विषय पर सेमीनार
- जालंधर लोक सभा हलके के लिए 27 नामांकन
- मुख्यमंत्री मान के पास रेत बजरी को कम करने व जमीन की एन.ओ.सी. का मुद्दा उठाया : जब्बार खान
- जिला भाजपा द्वारा लोकसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर वेस्ट और सैंट्रल हल्के के मंडल,शक्ति केंद्र अध्यक्षों और प्रभारियों के साथ की अहम बैठक
- जरूरतमंद लोगों की जरुरत पूरा करना ही असली सेवा है : सुरिंदर सिंह केरो







