

जालंधर: यूथ वेलफेयर सोसइटी पूरियां मोहल्ला की और से 33 वां वार्षिक जागरण का आयोजन बड़े श्रद्धापूर्वक से करवाया गया जिसमे मुख्य अतिथि उत्तरी क्षेत्र के युवा विधायक व् आल इण्डिया कांग्रेस के सदस्य जूनियर अवतार हैनरी ने मातारानी के चरणों में नतमस्तक हुए।
विधायक हैनरी ने समूह संगतो को जागरण की बधाई दी और अपने विचार प्रकट करते हुए कहा की हर इंसान को अपनी दैनिक कार्यो से समय निकालकर भगवान की भक्ति में भी समय लगाना चाहिए। इसी से उसके जीवन का कल्याण संभव है और उन्होंने कहा जागरण के दौरान मातारानी साक्षात् रूप से अपने भक्तों को आशीर्वाद देती है इसलिए हमे जागरण में महामाई की भेंटे बड़े ही धायनपूर्वक सुनकर उसपर अमल करना चाहिए। यूथ वेलफेयर सोसाईटी के समस्त सेवादारों ने विधायक हैनरी को मातारानी का चिन्ह और चुनरी भेंट कर सम्मानित किया। पंजाब के प्रसिद्ध कलाकारों ने माता की भेंटो द्वारा सांगतो को निहाल किया।
इस मोके पर विशेष तोर पर दर्शन कपूर टिल्लू,पूर्व पार्षद पति सलिल बाहरी,सतीश धीर,मनु कपूर,मानव कुमार भी जागरण में हाज़िर हुए। इस जागरण में संजीव सहगल,नन्नू कपूर,पारस अरोड़ा,प्रेम प्रकाश बिट्टा,कशिश अरोड़ा,सुरभि अरोड़ा,गोरा धीर,अश्वनी धीर,नन्नू धीर,विशाल गुप्ता,किन्नी धीर,भुवन मल्होत्रा,अमन गुप्ता,रिक्की टंडन,चिंटू अरोड़ा,शशि अरोड़ा,प्रवीण धीर,बब्बी महाजन,गगन पूरी,शिशु कालिया,राजीव महाजन आदि भारी संख्या में भक्त मौजूद थे। मां भक्तो के लिए जागरण के अगले दिन विशेष लंगर का आयोजन भी किया गया

विधायक हैनरी ने समूह संगतो को जागरण की बधाई दी और अपने विचार प्रकट करते हुए कहा की हर इंसान को अपनी दैनिक कार्यो से समय निकालकर भगवान की भक्ति में भी समय लगाना चाहिए। इसी से उसके जीवन का कल्याण संभव है और उन्होंने कहा जागरण के दौरान मातारानी साक्षात् रूप से अपने भक्तों को आशीर्वाद देती है इसलिए हमे जागरण में महामाई की भेंटे बड़े ही धायनपूर्वक सुनकर उसपर अमल करना चाहिए। यूथ वेलफेयर सोसाईटी के समस्त सेवादारों ने विधायक हैनरी को मातारानी का चिन्ह और चुनरी भेंट कर सम्मानित किया। पंजाब के प्रसिद्ध कलाकारों ने माता की भेंटो द्वारा सांगतो को निहाल किया।
इस मोके पर विशेष तोर पर दर्शन कपूर टिल्लू,पूर्व पार्षद पति सलिल बाहरी,सतीश धीर,मनु कपूर,मानव कुमार भी जागरण में हाज़िर हुए। इस जागरण में संजीव सहगल,नन्नू कपूर,पारस अरोड़ा,प्रेम प्रकाश बिट्टा,कशिश अरोड़ा,सुरभि अरोड़ा,गोरा धीर,अश्वनी धीर,नन्नू धीर,विशाल गुप्ता,किन्नी धीर,भुवन मल्होत्रा,अमन गुप्ता,रिक्की टंडन,चिंटू अरोड़ा,शशि अरोड़ा,प्रवीण धीर,बब्बी महाजन,गगन पूरी,शिशु कालिया,राजीव महाजन आदि भारी संख्या में भक्त मौजूद थे। मां भक्तो के लिए जागरण के अगले दिन विशेष लंगर का आयोजन भी किया गया
You Might Be Interested In
- थाना रामामंडी ने दोपहिया वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को काबू कर 10 मोटरसाइकिल किए बरामद
- जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो में प्लेसमैंट कैंप शुक्रवार को
- पंजाब में नगर निगम नगर परिषद व् लोकसभा उपचुनाव के लिए भाजपा पूरी तरह तैयार: विजय रूपाणी
- कमिश्नरेट पुलिस जालंधर ने परिचालन क्षमताएं बढ़ाईं,जालंधर पुलिस के बेड़े में 28 नई गाड़ियां और हुई शामिल
- जालंधर के इस टैक्सी स्टैंड पर की कर्मी ने खुदकुशी
- प्रेस की स्वतंत्रता को कमजोर करने वाली ताकतों का मुकाबला केवल गुणवत्तापूर्ण पत्रकारिता से ही संभव है
