जालंधर: यूथ वेलफेयर सोसइटी पूरियां मोहल्ला की और से 33 वां वार्षिक जागरण का आयोजन बड़े श्रद्धापूर्वक से करवाया गया जिसमे मुख्य अतिथि उत्तरी क्षेत्र के युवा विधायक व् आल इण्डिया कांग्रेस के सदस्य जूनियर अवतार हैनरी ने मातारानी के चरणों में नतमस्तक हुए। विधायक हैनरी ने समूह संगतो को जागरण की बधाई दी और अपने विचार प्रकट करते हुए कहा की हर इंसान को अपनी दैनिक कार्यो से समय निकालकर भगवान की भक्ति में भी समय लगाना चाहिए। इसी से उसके जीवन का कल्याण संभव है और उन्होंने कहा जागरण के दौरान मातारानी साक्षात् रूप से अपने भक्तों को आशीर्वाद देती है इसलिए हमे जागरण में महामाई की भेंटे बड़े ही धायनपूर्वक सुनकर उसपर अमल करना चाहिए। यूथ वेलफेयर सोसाईटी के समस्त सेवादारों ने विधायक हैनरी को मातारानी का चिन्ह और चुनरी भेंट कर सम्मानित किया। पंजाब के प्रसिद्ध कलाकारों ने माता की भेंटो द्वारा सांगतो को निहाल किया। इस मोके पर विशेष तोर पर दर्शन कपूर टिल्लू,पूर्व पार्षद पति सलिल बाहरी,सतीश धीर,मनु कपूर,मानव कुमार भी जागरण में हाज़िर हुए। इस जागरण में संजीव सहगल,नन्नू कपूर,पारस अरोड़ा,प्रेम प्रकाश बिट्टा,कशिश अरोड़ा,सुरभि अरोड़ा,गोरा धीर,अश्वनी धीर,नन्नू धीर,विशाल गुप्ता,किन्नी धीर,भुवन मल्होत्रा,अमन गुप्ता,रिक्की टंडन,चिंटू अरोड़ा,शशि अरोड़ा,प्रवीण धीर,बब्बी महाजन,गगन पूरी,शिशु कालिया,राजीव महाजन आदि भारी संख्या में भक्त मौजूद थे। मां भक्तो के लिए जागरण के अगले दिन विशेष लंगर का आयोजन भी किया गया
You Might Be Interested In
- सैनिक इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में बेसिक कंप्यूटर कोर्स में दाखिले की अंतिम तिथि 22 अगस्त
- पड़ताल के बाद 20 उम्मीदवारों के नामांकन सही
- डिप्टी कमिश्नर-कम-रिटर्निंग अधिकारी डा. हिमांशु अग्रवाल ने विजेता उम्मीदवार को सौंपा सर्टिफिकेट
- सच्चे दिल से अपने माता पिता की सेवा करने वालों को तीर्थ यात्रा की कोई जरुरत नहीं : विधायक हैनरी
- इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन जगतार सिंह संघेड़ा का अर्थी फूंक किया प्रदर्शन
- केंद्र में इंडिया गठजोड़ की सरकार बनने पर एसएसपी गरंटी क़ानून बनाया जाएगा : चरणजीत सिंह चन्नी