“कालों के काल महाकाल”के निवास स्थान शिवपुरी, किशनपूरा में मनाया गया शिवरात्रि उत्सव : रुद्रसेना संगठन

by Sandeep Verma
0 comment
Trident AD

जालंधर: रुद्र सेना संगठन की तरफ से अश्विन मास शिवरात्रि उत्सव महाकाल मंदिर (शिवपुरी / शमशान भूमि ) किशनपुरा जालंधर मे मनाया गया. सबसे पहले पंडित रामप्रसाद मिश्रा व उनके साथ ब्राह्मणों द्वारा नवग्रह, पंचोपचार, षोढषोपचार, गौरी, गणेश, कुंभ पूजन, शिव पूजन, मां त्रिपुरसुंदरी जी और बाबा महाकाल जी का पूजन कर महारुद्र अभिषेक किया गया इस विशेष पूजन में मुख्य यजमान दयाल वर्मा, संदीप वर्मा,नितिन खन्ना व प्रशांत शर्मा उपस्थित रहे इस विशेष रूद्र अभिषेक पर समाज सेवक सुदेश विज, पीयूष विज, विज परिवार और समाज सेवक संजू अरोड़ा पहुंचे IMG 20231014 WA0014 दयाल वर्मा ने कहा कि हिंदू धर्म में हर महीने मासिक शिवरात्रि पड़ती है. ऐसी मान्यताएं हैं कि फाल्गुनी चतुर्दशी तिथि के दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था. फाल्गुन में महाशिवरात्रि मनाई जाती है हर महीने की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है. आज अश्विन माह की शिवरात्रि है. इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा से दांपत्य जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं और जीवन में खुशहाली आती है.शिवपुरी (शमशान भूमि ) में भगवान कालो के काल महाकाल जी का निवासस्थान है इस लिए यहाँ की गई पूजा अनंत गुणा फल प्रदान करती है इस लिए कहते है ” *शिव अनंत शिव कृपा अनंता* “IMG 20231014 WA0013सुदेश विज ने बताया कि शिवरात्रि शिव और शक्ति के संगम का एक पवित्र पर्व है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मासिक शिवरात्रि के शुभ दिन पर जो कन्याएं उपवास करती है उन्हें मनोवांछित वर की प्राप्ति होती है। साथ ही विवाह में आ रही रुकावटें भी दूर हो जाती हैं। वहीं अश्विन माह की मासिक शिवरात्रि सुख-समृद्धि दायक मानी जाती है। ऐसा कहा जाता है कि अपने जीवन के उद्धार के लिए माता लक्ष्मी, सरस्वती, गायत्री, सीता, पार्वती जैसी बहुत-सी देवियों और रानियों ने भी शिवरात्रि का व्रत किया था।IMG 20231014 WA0011संदीप वर्मा ने कहा कि रुद्र सेना संगठन की तरफ से श्रावण महीने से शुरू कर चौथे महीने भी अश्विन मास शिवरात्रि उत्सव महाकाल मंदिर (शिवपुरी / शमशान भूमि ) किशनपुरा जालंधर में मनाया गया आप को बता दे कि रुद्र सेना संगठन के संथापक व समाज सेवक दयाल वर्मा के मार्ग दर्शन के अनुसार प्रतिदिन महाकाल मंदिर किशनपुरा मे शाम 5:40 से शुरू कर 7:00 बजे बाबा भोले नाथ जी की आरती कर रूद्र अभिषेक पूर्ण किया जाता है यंहा रुद्राभिशेष श्रावण माह से लगातार चल रहा है आगे भी प्रतिदिन बाबा महाकाल मंदिर (शिवपुरी ) मे चलता रहेगा आप सभी एक बार जरूर बाबा महाकाल मंदिर किशनपुरा मे शाम 5:40 से 7:00 बजे रुद्राभिषेक कर बाबा भोले नाथ जी की आरती आशीर्वाद प्राप्त करे IMG 20231015 WA0725                   संजू अरोड़ा ने कहा मुझे शिवपुरी में शिवरात्रि उत्सव के आयोजन में भाग ले कर दिव्य पूजा रुद्राअभिषेक कर ऐसी अनुभूति हुई जैसे शिवपुरी में साक्षात् भगवान भोलेनाथ विराजमान है शिवगण उनकी सेवा में उपस्थित है आज भी समाज में रूद्र सेना संगठन जैसे संगठन है जिस कारण सनातन धर्म की मर्यादाओ की रक्षा हो रही है जो तन, मन, धन से सनातन की सेवा में दिन रात प्रयासरत है इस अवसर पर रुद्रसेना संगठन के उप वाईस चेयरमैन मोहित शर्मा प्रधान दिनेश कुमार ,अजय सहगल, अजय वर्मा कनेडा वाले, सुरिंदर सिंह बावा, आशीष गौतम , प्रदीप कुमार, जगदीश शर्मा रिटायर इंस्पेक्टर पुलिस,अवतार सिंह ,अनिल शर्मा, जोजी, सतीश मयूरी, करण गगोत्रारा , राजू वालिया, सोनू सरकार,सोनू यादव,बुग्गा पंडित जी , दीपा पंडित जी ,करण शर्मा , मातोश्री , राज कुमार राजू, सुरेश जेरथ, आदि उपस्थित रहे और बाबा महाकाल जी का आशीर्वाद प्राप्त किया

You Might Be Interested In
Trident AD
Trident AD

You may also like

Leave a Comment

2022 The Trident News, A Media Company – All Right Reserved. Designed and Developed by iTree Network Solutions +91 94652 44786