जालंधर : जालंधर शहर के पूर्व मेयर एवं भाजपा पंजाब प्रदेश के महामंत्री राकेश राठौर ने भाजपा ग्रामीण नॉर्थ के अध्यक्ष रणजीत सिंह पवार के साथ अयोध्या में बना रहे भव्य श्री राम जी के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भाजपा के स्वच्छता अभियान के तहत बुधवार को भाजपा जालंधर नॉर्थ ग्रामीण के तहत करतारपुर विधानसभा क्षेत्र में पढ़ते गुरुद्वारा श्री गंगसर साहिब के प्रांगण की सफाई कर स्वच्छता अभियान चलाया जिसमें भाजपा के प्रदेश महामंत्री राकेश राठौर ने बताया कि हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अक्टूबर 2014 को पूरे देश में राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान की शुरुआत की थी राठौर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि अगर ईश्वर की भक्ति के बाद कोई दूसरी भक्ति है तो वह स्वच्छता की भक्ति है राकेश राठौर ने बताया कि केंद्र की तरफ से भारतीय जनता पार्टी द्वारा यह स्वच्छता अभियान सभी महानगरों में सभी जिलों में सभी मंडलों में सभी शक्ति केंद्र और बूथो पर चलाए जा रहा है उन्होंने सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से निवेदन किया कि वह अपने-अपने इलाके में पढ़ते धार्मिक स्थान पर जाकर स्वच्छता अभियान के तहत सफाई अभियान चलाएं और मंदिरों गुरुद्वारों और जितने भी धार्मिक स्थल अपने-अपने बूथ में पढ़ते हैं उनकी सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करें जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित भाजपा स्पोर्ट्स सेल के प्रदेश अध्यक्ष सनी शर्मा, महामंत्री कृष्ण लाल, भाजपा जिला जालंधर के उपाध्यक्ष मनीष विज, जिला सचिव अमित भाटिया, शैली महाजन, मंडल अध्यक्ष पवन ठाकुर, सोमलाल पाल, अजीत पाल सिंह नद्रा, भीम शर्मा, चिंटू कुमार, राजकुमार राजा, मधुसूदन बाहरी ,नरेंद्र सिली, मुख्य रूप से उपस्थित थे