

जालंधर : पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर के दिशा निर्देश पर में कमिश्नरेट नॉर्थ हल्का एसीपी कार्यालय में एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में इलाका थाना प्रभारी राजिंदर सिंह जसवाल विशेष रूप से मौजूद रहे। एसीपी नॉर्थ आतिश भाटिया ने खिंगरा गेट बाजार वेलफेयर सोसाइटी से परिचर्चा कर बताया कि यह जनसंवाद नहीं, बल्कि जन सुरक्षा का शंखनाद है। इलाका में लुटेरे व असामाजिक तत्वों में पुलिस का डर हो और आमजन में सुरक्षा का भाव एवं पुलिस के प्रति विश्वास बढ़े इसी उद्देश्य को लेकर आप लोगों से सीधा जनसंवाद किया जा रहा है।इसी के साथ ही एसीपी नॉर्थ आतिश भाटिया ने खिंगरा बाजार कमेटी से कहा। की आप सभी दुकानदारों के सीसीटीवी कैमरे पूरी तरह से चलते होने चाहिए ताकि बाजार में हुई कोई भी समस्या हो तो सीसीटीवी कैमरे में पूरी तरफ से कैद हो सके आप सभी पुलिस को अपना साथी समझ अपनी समस्याएं व सुझाव हमें बताइएं, हम उन पर हरसंभव कार्यवाही करने का प्रयास करेंगे।बैठक में खिंगरा गेट बाजार वेलफेयर सोसाइटी सहित कई दुकानदार शामिल हुए।थाना प्रभारी राजिंदर सिंह जसवाल ने सभी दुकानदारों को आपसी भाईचारा बनाए रखने का आग्रह किया।और साथ ही किसी भी आपात स्थिति में हल्का के थाने को तुरंत सूचित करने को कहा गया। थाना प्रभारी पुलिस ने त्योहारों के दौरान अफवाहों से बचने और उन्हें न फैलाने पर विशेष जोर दिया। इस मौक पर हमारे चैनल पर जानकारी देते हुए खिंगरा बाजार कमेटी के प्रधान सतीश रेहलन ने बताया कि खिंगरा गेट बाजार में कुछ समस्याओं को लेकर एसीपी सहाब व थाना प्रभारी से काफी बाजार की समस्याओं को लेकर अहम चर्चा की गई और साथ ही कहा गया कि खिंगरा गेट बाजार में रात्रि के समय पीसीआर की टीमों की पूरी तरफ से गश्त होनी चाहिए और बाजार में ट्रैफिक की समस्याओं का भी हल किया जाए









