

जालंधर : आपको बड़े ही दुखी हृदय से सूचित किया जाता है डॉ अतुल दत्ता के पूजनीय पिता जी डा. रविंदर दत्ता (दत्ता आयुर्वेदा कलिनिक ) दिनांक 09 जुलाई, 2025 दिन बुधवार, स्वर्ग सिधार गए थे उनकी आत्मिक शान्ति हेतु अन्तिम अरदास व रस्म पगड़ी तिथि 19 जुलाई, 2025 शनिवार को दोपहर 2 से 3 बजे श्रीराम हाल श्री देवी तालाब मंदिर, जालन्धर शहर में होगी।
शोकग्रस्त : समस्त दत्ता परिवार









