

जालंधर : फिल्लौर के निकट घने कोहरे की वजह से दो बसें फ्लाई ओवर पर टकरा गई।इस घटना में करीब 2 से 3 यात्री जख्मी हो गए।यह घटना जालंधर-लुधियाना हाईवे पर स्थित कस्बा फिल्लौर में अंबेडकर फ्लाईओवर पर हुई। इनमें से एक बस टकराने के बाद पुल की रेलिंग तोड़कर नीचे लटक गई। आप को बता दे कि दूसरी बस क्षतिग्रस्त होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। घटना की सूचना मिलते ही थाना फिल्लौर की पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने टकराई गई बसों को साइड पर करवाया और हाईवे पर यातायात सुचारु करवाया मौक पर मौजूदा लोगो ने कहा कि स्लीपर बस ने पीछे से टक्कर मारी थी रोडवेज की बस कोहरे की वजह से धीरे-धीरे चल रही थी।इसी दौरान पीछे से एक स्लीपर बस आ गई और तेजी से उसने रोडवेज में टक्कर मार दी। इससे रोडवेज बस कंट्रोल नहीं हुई, और पुल की रेलिंग तोड़ती हुई आधी नीचे लटक गई।इसके बाद लोगों ने इसके बारे में पुलिस को सूचित किया। बसों ने हाईवे घेर लिया था,
जिससे मौके पर जाम लग गया था।जब पुलिस मौके पर आई तो क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त बसों को साइड में करवाया और इसके बाद यातायात को सुचारू किया गया।








