

जालंधर : कमिश्नरेट पुलिस ने शहर में गैंगस्टरों पर शिकंजा कसते हुए क्रॉस फायरिंग में प्रेमा लाहौरिया और विक्की गौंडर गैंग के चार गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया है। प्रैस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गैंगस्टर शहर में किसी बड़े ऑपरेशन की योजना बना रहे हैं सूचना के आधार पर आबादपुरा में नीली एक्सयूवी 700 रजिस्ट्रेशन नंबर पी बी 08 एफ एफ 9492 में अपराध की योजना बनाते समय संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया छापेमारी के दौरान पुलिस ने नवीन सैनी उर्फ चिंटू पुत्र प्रेम सैनी निवासी मोहल्ला 329/2 मोहल्ला हरगोबिंद नगर जालंधर, नीरज कपूर उर्फ झंगी पुत्र विजय कपूर निवासी गांधी कैंप, किशन बाली उर्फ गंजा पुत्र हरमेश कुमार बाली निवासी आबादपुरा थाना डिवीजन 4 जालंधर और विनोद जोशी पुत्र जगमोहन जोशी निवासी सराभा नगर थाना डिवीजन 8 जालंधर को क्रॉस फायरिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए अपराधियों को गोलीबारी की घटनाओं और अन्य आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि पकड़े गए ऑपरेशन के दौरान छह 32 बोर पिस्तौल और 26 कारतूस बरामद की गई पकड़े गए आरोपीयों ने कहा कि दो लोगों की सुपारी हत्याओं को प्रभावी ढंग से रोका है।
पकड़े गए आरोपीयों पर नवीन सैनी उर्फ चिंटू के खिलाफ 21 और नीरज कपूर के खिलाफ जालंधर, मोहाली, पटियाला और होशियारपुर में 6 गंभीर आरोप लंबित हैं उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ थाना डिवीजन 6 जालंधर में मुकदमा नंबर 55 दिनांक 379बी,392,384,387,34 आईपीसी, 25(6),27-54-59 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पकड़े गए आरोपीयों पर नवीन सैनी उर्फ चिंटू के खिलाफ 21 और नीरज कपूर के खिलाफ जालंधर, मोहाली, पटियाला और होशियारपुर में 6 गंभीर आरोप लंबित हैं उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ थाना डिवीजन 6 जालंधर में मुकदमा नंबर 55 दिनांक 379बी,392,384,387,34 आईपीसी, 25(6),27-54-59 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
You Might Be Interested In
- वार्ड नंबर 52 में निर्माणाधीन सड़क का विधायक रमन अरोड़ा ने किया निरीक्षण,गुणवत्ता बनाए रखने के दिए निर्देश
- सोच अगर सुंदर है तो स्वर्ग का द्वार सदा आपके लिए खुला है : नवजीत भारद्वाज
- पंजाब में बाढ़ जैसे हालात से हुए नुक्सान की भरपाई को लेकर एसडीएम को दिया मांग पत्र : दीपक शर्मा मोना, जगजीत सिंह कम्बोज
- भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में जालंधर एडवोकेट वार एसोसिएशन की तरफ बाटे गए दीपक , प्रसाद,
- आम आदमी पार्टी हत्या के मामलों में नामज़द गैंगस्टरों को पैरोल पर जेल से बाहर लाकर चुनाव लूटना चाहती है : चरणजीत चन्नी
- जालंधर विधानसभा क्षेत्र की गलियों से आती है एक ही आवाज ‘भाजपा जिंदाबाद’ : मनोज तिवारी
