जालंधर :गुलाम साईं सेवा ट्रस्ट की तरफ से मेंहफ़िल-ए-कव्वाली का आयोजन दिन शनिवार, 29 मार्च,2025 को काजी मोहल्ला डिस्पेंसरी स्ट्रीट वाली गली में बड़ी धूमधाम से किया गया इस मौक पर मुख्य अतिथि के तौर पर शहर के राजनीतिक व सामाजिक लोगों ने शिरकत की इस मौक पर गुलाम साईं सेवा ट्रस्ट के मुख्य सेवादार परमदीप सिंह ने बताया कि साईं डेरा दरबार शेरे खुदा बाबा सुरपुरा साईं शान शाह सरकार ने सभी साईं जी की आई हुई संगत को आशीर्वाद दिया इस मौक पर मुख्य सेवादार परमदीप सिंह ने बताया कि धार्मिक आयोजनों का बड़ा ही महत्व है इसके श्रवण से ज्ञान की प्राप्ति के साथ शारीरिक कष्ट भी दूर होते हैं। घर में सुख-शांति का वास होता है। बच्चों में भी संस्कार पनपता है। इतना ही नहीं धार्मिक आयोजनों में सहभागिता करने से धर्म के प्रति कई प्रकार के संशय भी दूर हो जाते हैं। इससे आस्था का भाव जाग्रत होता है। अहंकार नष्ट होता है। इतना ही नहीं सतसंग से सच्चे सुख व शांति की अनुभूति होती है। इसलिए लोगों को धार्मिक आयोजनों में बढ़-चढ़कर सहभागिता करनी चाहिए। इस मौक पर इशरत गुलाम अली,परवेज़ आलम कवाल पार्टी ने सभी आई हुई साईं जी की संगत को निहाल किया सभा के सभी सदस्यों ने पार्षद विकास तलवाड़,पार्षद पति सलिल बाहरी, नरेंद्र नूरी को सम्मानित किया इस मौक पर सभा के सदस्य संजू नारंग, मोहित, इशू कश्यप, अभिषेक, दीपक मानस, गोरी,ऋषभ जोशी व अन्य इलाका निवासी उपस्थित रहे







