जालंधर : पूर्व कौंसलर हंसराज ढल्ल की पत्नी पूर्व कौंसलर श्रीमती कमला रानी ढल्ल का आज निधन हो गया। श्रीमती कमला रानी वार्ड-33 से कौंसलर थी।पूर्व कौंसलर श्रीमती कमला रानी ढल्ल का अंतिम संस्कार 25 फरवरी 2024 दिन रविवार को सुबह 11.30 बजे हरनामदासपुरा श्माशानधघाट में होगी। उनके निधन से राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं के लोगों ने दुख व्यक्त किया है







