जालंधर : सेना में अग्निवीर की भर्ती की तैयारी के लिए जिला रक्षा सेवाएं कल्याण दफ्तर में प्री रिकरूटमैंट ट्रेनिंग का अगला कैडर 6 मार्च 2024 से शुरू हो रहा है जानकारी देते हुए दफ्तर के प्रवक्ता ने बताया कि प्रशिक्षण के लिए पुरुष उम्मीदवार अपनी प्रारंभिक परीक्षा और स्क्रीनिंग के लिए रिपोर्ट कर सकते है। प्रशिक्षण के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को आवश्यक दस्तावेजों की असली एवं फोटोकॉपी साथ लानी होगी।उन्होंने आगे बताया कि हैडकुवाटर रिकरूटमैंट जालंधर ने अग्निवीर (जनरल ड्यूटी/टेक्निकल/ऑफिस असिस्टेंट/स्टोर कीपर टेक्निकल/अग्निवीर ट्रेड्समैन) की भर्ती के लिए जालंधर, कपूरथला, शहीद भगत सिंह नगर, होशियारपुर और तरनतारन जिलों के युवाओं से ऑनलाइन आवेदनों की मांग की गई है। उन्होंने बताया कि भर्ती के लिए वे युवा आवेदन कर सकते है, जिनका जन्म 01 अक्तूबर 2003 से 01 अप्रैल 2007 के बीच हुआ हो।उन्होंने यह भी बताया कि जो भर्ती होने के चाहवान युवा सेना की वेबसाइट https://www.joinindianarmy.nic.in/ पर 22 मार्च तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं, ऑनलाइन परीक्षा की तारीख 22 अप्रैल 2024 होगी। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 7340982774 पर संपर्क कर सकते है।