जालंधर : भाजपा प्रत्याशी सुशील कुमार रिंकू के हक में चुनावी प्रचार को लेकर नकोदर हल्का इंचार्ज गुरजीत सिंह संघेड़ा ने जनसभाओं को संबोधित किया जहां उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को बहुमत से विजयी बनाने का आह्वान किया। गुरजीत सिंह संघेड़ा ने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्र की भाजपा सरकार ने पिछले 10 साल में देश के लिए जो कुछ किया है ऐसा उदाहरण इससे पहले कभी देखने को नहीं मिला। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने देश के दशकों से लंबित मुद्दों को हल किया और ऐसे पेचीदा मसले सुलझाए जिन्हें दूसरी सरकार है आज तक हाथ डालने से डरती आई है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि जनता भी अपने कीमती बोर्ड का महत्व समझें और तीसरी बार नरेंद्र मोदी की अगवाई में भाजपा की सरकार को केंद्र में स्थापित करें। कहा कि पूरे देश में भाजपा के समर्थन में एक लहर चल रही है और आप सभी लोग भी सिर्फ भाजपा प्रत्याशी सुशील कुमार रिंकू को ही जितवा कर लोकसभा में भेजना चाहते हैं।







