जालंधर : हनुमान जी को पीपल के पत्तों की माला चढ़ाना शुभ माना जाता है आचार्य आशु मल्होत्रा ने बताया गया कि मंगलवार और शनिवार को। यह उपाय धन, समृद्धि और ग्रह दोषों को दूर करने के लिए किया जाता है।
आप को बता दें :
11 या 21 साफ और ताज़े पीपल के पत्ते लें।
पत्तों को पानी से अच्छी तरह धोकर साफ कर लें।
प्रत्येक पत्ते पर कुमकुम या चंदन से “राम” लिखें।
पत्तों को एक साथ धागे या कलावे में पिरोकर माला बना लें।
तैयार माला को किसी हनुमान मंदिर में ले जाएं
माला को हनुमान जी की प्रतिमा को अर्पित करें, साथ ही अपनी मनोकामना भी व्यक्त करें
इससे आपके जीवन से रोग शत्रु और कर्ज धीरे धीरे समाप्त होंगे







