जालंधर ( एस के वर्मा / एम के शर्मा ): नगर निगम ने अवैध इमारतों के खिलाफ सबसे बड़ा एक्शन लेते हुए अटारी बाजार में पड़ते बोहड चौंक के पास कई रिहायशी मकानों को तोड़कर वहां दो मंजिला 70 से 80 दुकानों का निर्माण किया जा रहा था इस अवैध निर्माण को रोकने के लिए नगर निगम ने कई बार मार्किट बनने वाले को की बार नोटिस जारी किए मगर न तो निर्माण रोका गया और न ही नोटिस का ज्वाब दिया जा रहा था इस मामले में जांच कमिशनर अभीजीत कपिलेश तक शिकायतें पहुंचने के बाद एटीपी सुषमा दुग्गल को शौकास नोटिस जारी किया गया था।इंस्पेक्टर सुषमा दुग्गल ने कहा कि बिल्डर को कई बार काम बंद करने के लिए कहा गया था मगर वह नहीं रोक रहा था जिसकी रिपोर्ट एमटीपी नीरज भटटी को दी गई थी और कमिशनर के आदेशों के बाद आज डैमोलेशन की कारवाई की जा रही है।इस काम को लेकर नगर निगम ने 25 से 30 मजदूरों को हल्टियों तथा हथौड़े देकर आटारी बाजार भेजा व एटीपी सुषमा दुग्गल तथा एटीपी पूजा मान द्वारा किया जा रहा था मौके पर कोई विरोध न हो इसलिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया। बता दें कि इस मामले में 2019 को भी काम रुकवाया गया था जोकि अंदर ही अंदर एक दूसरी मार्किट के अंदर मिल जाती थी ज्यादातर इस मार्किट के साथ पुराने दुकानदारों ने यहां दुकाने बुक करवाई थी तांकि पुरानी दुकानों के साथ यहां गोदाम का स्टाक रखा जा सके। इस मामले में नगर निगम कमिशनर अभिजीत कपिलेश ने कहा कि बिना नक्शा पास करवाए किए जा रहे सभी अवैध निर्माणों के खिलाफ अब सख्त कारवाई की जाएगी लोगों से अपील है कि वह अपनी बिल्डिंग का कानूनी ढंग से नक्शा पास करवाए और उसी अनुसार बनवाए।