जालन्धर : अटारी बाजार में पड़ते बोहड चौंक के पास नगर निगम ने अवैध इमारतों पर की गई सख्त कारवाई

by Sandeep Verma
0 comment
Trident AD

जालंधर ( एस के वर्मा / एम के शर्मा ): नगर निगम ने अवैध इमारतों के खिलाफ सबसे बड़ा एक्शन लेते हुए अटारी बाजार में पड़ते बोहड चौंक के पास कई रिहायशी मकानों को तोड़कर वहां दो मंजिला 70 से 80 दुकानों का निर्माण किया जा रहा था इस अवैध निर्माण को रोकने के लिए नगर निगम ने कई बार मार्किट बनने वाले को की बार नोटिस जारी किए मगर न तो निर्माण रोका गया और न ही नोटिस का ज्वाब दिया जा रहा था Picsart 23 02 02 15 07 13 807    इस मामले में जांच कमिशनर अभीजीत कपिलेश तक शिकायतें पहुंचने के बाद एटीपी सुषमा दुग्गल को शौकास नोटिस जारी किया गया था।इंस्पेक्टर सुषमा दुग्गल ने कहा कि बिल्डर को कई बार काम बंद करने के लिए कहा गया था मगर वह नहीं रोक रहा थाPicsart 23 02 02 15 09 16 684     जिसकी रिपोर्ट एमटीपी नीरज भटटी को दी गई थी और कमिशनर के आदेशों के बाद आज डैमोलेशन की कारवाई की जा रही है।इस काम को लेकर नगर निगम ने 25 से 30 मजदूरों को हल्टियों तथा हथौड़े देकर आटारी बाजार भेजा व एटीपी सुषमा दुग्गल तथा एटीपी पूजा मान द्वारा किया जा रहा था मौके पर कोई विरोध न हो इसलिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया। बता दें कि इस मामले में 2019 को भी काम रुकवाया गया था जोकि अंदर ही अंदर एक दूसरी मार्किट के अंदर मिल जाती थी Picsart 23 02 02 15 10 11 673    ज्यादातर इस मार्किट के साथ पुराने दुकानदारों ने यहां दुकाने बुक करवाई थी तांकि पुरानी दुकानों के साथ यहां गोदाम का स्टाक रखा जा सके। इस मामले में नगर निगम कमिशनर अभिजीत कपिलेश ने कहा कि बिना नक्शा पास करवाए किए जा रहे सभी अवैध निर्माणों के खिलाफ अब सख्त कारवाई की जाएगी लोगों से अपील है कि वह अपनी बिल्डिंग का कानूनी ढंग से नक्शा पास करवाए और उसी अनुसार बनवाए।

Trident AD
Trident AD

You may also like

Leave a Comment

2022 The Trident News, A Media Company – All Right Reserved. Designed and Developed by iTree Network Solutions +91 94652 44786