

Jalndhar : नार्थ हलके की बदहाल स्तिथि को लेकर क्षेत्र के विधायक व् आल इण्डिया कांग्रेस के सदस्य जूनियर अवतार हैनरी द्वारा उत्तरी क्षेत्र के पार्षदों सहित नगर निगम कमिशनर से मिल मौजूदा सरकार की योजनाओं की विफलताओं को लेकर तीखी नाराजगी जताई । हैनरी ने कहा आम आदमी सरकार की सत्ता के दौरान शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है और दिन प्रतिदिन समस्याएं बढ़ रही है। उन्होंने कहा उत्तरी क्षेत्र में लगभग 40 प्रतिशत सीवरेज जाम है जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं जिससे बीमारी फैलने की आशंका है। समय पर कूड़े की सफाई नहीं होने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। नगर निगम के अधिकारी भी सफाई को लेकर गंभीर नहीं हैं। कूड़े के ढेरों से निकलने वाली बदबू, मच्छर व मक्खियों से बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है। गंदगी की वजह से आसपास के दुकानदारों का कारोबार भी प्रभावित हो रहा है तथा ग्राहक भी दुकानों पर आने से कतराते हैं।हैनरी ने नगर निगम कमिश्नर के समक्ष यह भी मुद्दा उठाया की कुछ दिन पहले तैयार की गई लम्मापिंड जंडूसिंघा रोड को दोबारा क्यों तोड़ा गया अगर कोई पाइप डालनी थी तो पहले क्यों नहीं डाली अब पाइप डालने के लिए निगम ने 22 लाख रु का टेंडर अलग से लगाया गया है जिसका असर सीधा आम नागरिक की जेब पर पड़ रहा है । विधायक ने बताया की निगम द्वारा लम्मापिंड स्तिथ 6वीं पातशाही गुरुद्वारा के समीप स्ट्रोम सीवरेज डाला गया है और वह स्ट्रोम सीवरेज किसी भी ड्रेन के साथ ही नहीं जोड़ा गया और जब उन्होंने निगम कमिशनर के समक्ष यह सवाल भी किया तो उनके पास इसका कोई जवाब नहीं था। अंत हैनरी ने कहा की पिछले 4 वर्षो से पंजाब और लगभग एक वर्ष से नगर निगम में आम आदमी की सरकार है पर इनकी सत्ता के दौरान आज तक कोई ठोस योजना जमीन पर नहीं उत्तरी। अंत विधायक हैनरी ने नगर निगम कमिश्नर से यह अपील की कि वह बिना किसी भेदभाव से जनहित के लिए विकास कार्य करवाए। इस दौरान उत्तरी हल्के से सीनियर कांग्रेस नेताओं सहित पार्षद,पार्षद पति,और वार्ड इंचार्ज मौजूद थे
You Might Be Interested In
- एसीपी नॉर्थ आतिश भाटिया ने नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान:इलाका के अलग अलग जगहों पर नाकाबंदी हर वाहन की गहनता से चेकिंग
- राकेश राठौर ने वार्ड नंबर 48 में शीतल अंगूराल के पक्ष में घर-घर जाकर किया चुनाव प्रचार
- थानां न: 3 में चोरों के हौंसले बुलंद, नाके से कुछ दूरी पर 4 दुकानों से सामान ले हुए चोर हुए रफूचक्कर
- NCP नेता पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का चौथा आरोपी जालंधर से
- चार जिलों के अधिकारियों द्वारा चुनाव प्रचार सामग्री की दरें तय करने संबंधी चर्चा
- कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता व समाज सेवक सुदेश विज जी की पत्नी श्रीमती सुनीता विज की रस्म किरया आज
