जालन्धर ( एस के वर्मा / एम के शर्मा ): कपूरथला के गांव तलवंडी महमा में 15 अक्तूबर 2022 पर हमलावारों ने सीआईए स्टाफ के पुलिस कर्मियों पर जानलेवा हमला कर दिया था। इस दौरान पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ सदर थाने में केस दर्ज किया था। इनमें एक महिला भी का नाम भी है। इस घटना के दौरान एक पुलिस कर्मी परमिंदर सिंह पर हमले में गंभीर रूप से घायल हुआ था। जिसका जालंधर के एनएचएस अस्पताल में ईलाज चल रहा था हमले में परमिंदर सिंह पर हमलावारों द्वारा राड से सिर पर कई वार किए गए थे। इस हमले की उस दौरान वीडियो भी वायरल हुई थी। जानकारी देते हुए डीएसपी मनिंदरपाल सिंह ने वीडियो के आधार पर हमलावारों के खिलाफ कार्रवाई की गई। बता दें कि मृतक के पिता की मौत के बाद उसे पुलिस की नौकरी मिली थी, लेकिन आज उसकी भी ईलाज दौरान मौत हो गई है। पुलिसकर्मी परमिंदर सिंह और एक राहगीर जालंधर के निजी अस्पताल में उपचाराधीन है जिसकी हालत गंभीर बताई गई थी, जिसकी आज ईलाज दौरान मौत हो गई है। सिविल अस्पताल कपूरथला में उपचाराधीन कोतवाली थाना के कांस्टेबल नवदीप सिंह के बयान पर सदर थाना में एक महिला सहित 8 आरोपियों पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। दर्ज मामले में आरोपी विनय कुमार, मनी, अकविंदर कौर सभी वासी गांव कादू पुर, कालू, पवनदीप, जरनैल सिंह, अजय और विशाल वासी तलवंडी महमा शामिल थे।युवा पुलिस मुलाजिम का अंतिम संस्कार कपूरथला में किया जाएगा। पुलिस के अनुसार फ़िलहाल जरनैल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है
कपूरथला : सीआईए स्टाफ के पुलिस कर्मियों पर जानलेवा हमला में घायल हुए मुलजिम की हुई मौत
previous post