जालंधर:मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी के संस्थापक व संचालक नवजीत भारद्वाज ने कहा कि सामाजिक तथा पारिवारिक बंधनों में बंद कर ही इंसान ऊंचाइयों को छू सकता है उन्होंने कहा कि इन रिश्तों को समर्पण भाव तथा जिम्मेदारी के साथ निभाना ही धर्म का मूल मंत्र है संस्था की तरफ से रविवार को आयोजित मासिक मां बगलामुखी हवन यज्ञ के दौरान उन्होंने इंसान के जीवन में रिश्तो की अहमियत के बारे में विस्तार के साथ जानकारी दी। हवन यज्ञ का आगाज श्री गौरी गणेश तथा कुंभ पूजन के साथ किया गया। इसके उपरांत जिले भर से पहुंचे श्रद्धालुओं ने मां बगलामुखी हवन यज्ञ में विधिवत मंत्र उच्चारण के साथ आहुतियां देकर जीवन को कृतार्थ किया।इसके उपरांत नवजीत भारद्वाज ने कहा कि जिस प्रकार एक पतंग डोर के बंधन में बंध कर आसमान की ऊंचाइयों को छू लेती है। लेकिन जब पतंग को डोर से अलग किया जाता है तो वह एक बार ऊंचाई छूने के बाद दोबारा जमीन पर गिर जाती है। यही स्थिति इंसान के रिश्तों में बंधे जीवन की है। जो सामाजिक तथा पारिवारिक रिश्तों के बंधन में बंध कर जीवन की ऊंचाइयां तो छुता ही है, साथ ही इन रिश्तों के प्रति समर्पण भाव की जिम्मेदारी का भी निर्वाह करता है।इसके उपरांत नवजीत भारद्वाज ने इन बंधनों को निभाते हुए ही इंसान अनुशासन, समर्पण तथा आध्यात्मिकता का ज्ञान प्राप्त कर सकता है। इंसानी रिश्ते ही इंसान को जीवन के हर पड़ाव से पार करने में सहायता करते हैं। ऐसे में इन रिश्तों की अहमियत को समझते हुए उनकी कद्र करनी चाहिए। इसके उपरांत संकीर्तन मंडली की सदस्यों ने मां बगलामुखी की महिमा का गुणगान किया। मंदिर कमेटी की तरफ से अतिथियों को सम्मानित किया गया।आरती पूजा के उपरांत भंडारे का आयोजन हुआ। इस अवसर पर इस अवसर पर श्री कंठ जज,मनमोहन जी,राकेश प्रभाकर, मुनीश शर्मा, किशोर शर्मा, जोगिंदर सिंह,विपिन,मनीश कुमार, सुमीत,करण भार्गव,मिनाक्षी, अमनदीप सिंह, करनवीर सिंह,चेतन नाथ, जसविंदर सिंह,अमरजीत सिंह, केविंन शर्मा, रिंकू सैनी,गौरी शर्मा, मनीष कुमार,बावा खन्ना,संजय,बावा जोशी,भानू मल्होत्रा, राहुल धीर,बलदेव राज,विनोद खन्ना, दिशांत शर्मा,अभिलक्षय चुघ,सोनू छाबड़ा, सुनील जग्गी, अशोक शर्मा, अजीत कुमार, नवदीप सिंह,उदय,हरविंदर सिंह,सौरभ मल्होत्रा,प्रिंस, राकेश, किंवीन शर्मा,केहर सिंह, प्रदीप शर्मा सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।हवन-यज्ञ उपरांत विशाल लंगर भंडारे का आयोजन किया गया।