जालंधर : हिंदू एकता मंच ने श्रद्धालुओं को धार्मिक स्थानों की निशुल्क यात्रा कराने का अभियान शुरू किया हुआ हैइसके तहत रविवार को श्रद्धालुओं का जत्था बस में माता चिंतपूर्णी धाम और माता बगलामुखी धाम के दर्शनों के लिए रवाना हुआ़ हिंदू एकता मंच के प्रधान अतुल चड्डा और कैशियर रोहित शर्मा महासचिव सुमित शर्मा ने मां भक्तों की मौजूदगी में माता चिंतपूर्णी जी के दरबार में 17वी फ्री बस यात्रा को लेकर शुक्रवार को हिंदू एकता मंच के कार्यालय में अधर्नीय पंडित अमरीश शास्त्री जी ने पूजा अर्चना विधि विधान से करवाई और इस उपलक्ष में प्रधान अतुल चड्ढा और रोहित शर्मा ,सुमीत शर्मा , सत्यम शूर वा कमेटी मेंबरों ने कहा की धार्मिक स्थानों की यात्रा पर जो भी खर्च आएगा वह संस्था हिन्दू एकता मंच पंजाब उठाएगी और लोगों से इसका कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा उन्होंने कहा कि हर महीने बस यात्रा रवाना की जाएंगी और जो लोग यात्रा पर जाना चाहते हैं वह रोहित शर्मा कैशियर और महासचिव सुमित शर्मा से संपर्क कर सकते हैं इस मौके पर अतुल चड्ढा प्रधान ने कहा कि धार्मिक स्थानों की यात्रा करवाने से मन को मिलती है शांति इस मौके पर अंकुश, विक्रांत शर्मा, शिवम शर्मा उनके साथ पहुंचे और यात्रा को रवाना किया उनके साथ चेयरमैन रवीश शर्मा वाइस चेयरमैन हरप्रीत मोनू बेदी, उप प्रधान नवीन खूगर, सीनियर वाइस चेयरमैन मुकेश खुगर लक्की, सीनियर वाइस प्रधान शाम कत्याल, एडवोकेट सत्यम शूर ,अमित पुरी संजू नारंग अनमोल क्रिस्पी गुरविंदर सिंह विर्क इंस्पेक्टर गगनदीप सिंह सेखों इंस्पेक्टर युवा नेता निर्मल कुमार निम्मा, , दिनेश जोशी , दीपक अरोड़ा, अशोक कुमार, करण दीप नागरा, निगेश वशिष्ट, टेनिस सौंधी,(टोनी) ,रिया,उषा , परी, वंशिका,नैन्सी, नित्तू , सपना व अन्य उपस्थित हुएयात्रा के दौरान शामिल प्रधान अतुल चड्डा ,कैशियर रोहित शर्मा, महासचिव सुमित शर्मा सत्यम शूर तथा मां भगत
धार्मिक स्थानो की यात्रा करवाने से मिलती है मन को शांति प्रधान अतुल चड्डा,सुमित शर्मा,रोहित शर्मा
previous post