जालन्धर ( एस के वर्मा ) : जिला कांग्रेस कमेटी के सीनियर मीत प्रधान मनोज कुमार व पवन कुमार की अगुवाई में जिला कांग्रेस कमेटी की तरफ से संविधान निर्माता भारत रतन बाबा साहेब डॉ बी आर अंबेडकर जी की 66 वी बरसी जालन्धर तहसील कंपलेक्स में लगे भूत के फूल माला व उन के चरणों मे पुष्प अर्पित कर मनाई गई इस मौके पर सांसद संतोख सिंह चोधरी पहुंचे चंडीगढ़ के विशेष मीटिंग के कारण जिला प्रधान राजेन्द्र बेरी इस प्रोग्राम में नही पहुंच सके जिला कांग्रेस प्रधान राजिंदर बेरी चंडीगढ़ से सीधे बाबा साहब की लगी प्रतिमा कंपलेक्स में पहुंचकर बाबा साहेब को श्रद्धांजलि दी
इस मौके पर सांसद संतोख सिंह चोधरी ने कहा कि डॉ बाबासाहेब अम्बेडकर एक महान भारतीय राष्ट्रीय नेता थे और उन्होंने अंग्रेजों के क्रूर शासन से भारत देश को आजादी दिलाने के लिए कई नियम और कानून बनाए. प्रत्येक व्यक्ति को महापरिनिर्वाण दिवस के प्रति एक बेहतर दृष्टिकोण बनाने की आवश्यकता है. भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जितने महान राजनेता थे, उनके विचार भी उतने ही महान थे. उनके महान विचारों में जीवन जीने की कला छुपी हुई है, जिससे हम सभी प्रेरणा ले सकते हैं इस मौके पर सुरिंदर सिंह कैरो, जोगिंदर पाल शर्मा ,ब्लॉक प्रधान प्रेमनाथ दकोहा, राजेश जिंदल, जगदीश समराय,दीपक शर्मा मोना, मनदीप जस्सल, नरेश वर्मा, सोमनाथ सोनी, रंजीत राणा, आशा अग्रवाल,निर्देश रानी,सारिका, रणजीत कौर, निर्मला, पल्लवी,सुरजीत कौर, रितु पट्टी, मीनू बग्गा, अमरीक सिंह, सुधीर घुग्गी, गोगी, यशपाल सफरी, शशिकांत, रवि, सुनील दुग्गल, ममता साहनी, निशांत घई, राजन, संजीव, महेंद्र सिंह, पवन उपस्थित रही







