जालंधर : ज़िला प्रशासकीय कंपलैक्स जालंधर में अलग- अलग ठेके की नीलामी 31 जुलाई 2024 को की जा रही है।जानकारी देते हुए सरकारी वक्ता ने बताया कि ज़िला प्रशासकीय कंपलैक्स में साइकिल स्टैंड और टाईप- 1 सेवा केंद्र में बनी कैंटीन के ठेके की नीलामी ( 01- 08- 2024 से 31- 03- 2025 तक के समय के लिए) खुली बोली अधीन 31 जुलाई को सुबह 11 बजे अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ( ज) की अध्यक्षता में उनकी अदालत कमरा नंबर 18 ज़मीनी मंजिल,( दफ़्तर डिप्टी कमिश्नर) में होगी।उन्होंने आगे बताया कि साइकिल स्टैंड के ठेके की आरक्षित बोली 20, 66, 667 रुपए और सिक्योरिटी की रकम 2 00, 000 रुपए रखी गई है और कैंटीन टाईप- 1 सेवा केंद्र के ठेके की आरक्षित बोली 1 44, 800 रुपए और सिक्योरिटी की रकम 50, 000 रुपए निर्धारित की गई है।उन्होंने बताया कि प्रत्येक बोलीकार को बोली में शामिल होने के लिए अपना आवेदन और सिक्योरिटी की रकम का बैंक ड्राफ्ट जो कि डी.सी.- कम-चेयरमैन ओ.एंड.एम. सुसायटी जालंधर के पक्ष में हो डिप्टी कमिश्नर ( नज़ारत शाखा), कमरा नंबर 123, पहली मंजिल डी.ए.सी. जालंधर में बोली की तारीख़ से एक दिन पहले जमा करवाना होगा।बोली की शर्तें नज़ारत शाखा में काम वाले दिन सुबह 9 से शाम 5 बजे तक देखी जा सकतीं है। इस नीलामी नोटिस सबंधित यदि कोई संशोधन हुई तो जालंधर की वैबसाईट www.jalandhar.nic.in पर ही अपलोड किया जाएगा और इस संबंधी अलग तौर पर कोई इश्तिहार जारी नहीं होगा।







