जालंधर :5 व 6 अप्रैल को निकलने वाली मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के प्रकट उत्सव के उपलक्ष्य भव्य शोभायात्रा में शामिल राम भक्तों के लिए खिंगरा गेट पंज पीर मार्ग पर सुंदर मलाई पनीर वालो की तरफ से प्रभू राम भक्तो के लिए विशेष लंगर का इंतजाम किया गया इस मौके पर पूरी जानकारी देते हुए सोम प्रकाश ने कहा कि 1986 से बनाई गई श्री राम लीला डेमोक्रेटिक क्लब ढन मोहल्ला राम मंदिर की तरफ से श्री राम नवमी का लंगर लगाते आ रही है आप को बता दें कि दोनो दिन निकलने वाली भव्य शोभायात्रा में हमारी दुकान के बाहर सभी राम भक्तो के लिए दूध और पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जाएगा इस मौके पर अंकित कक्कड़ ने बताया कि भगवान श्री राम भक्त हनुमान तथा अयोध्या में विराजे श्री राम की आकृति का डोला मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा। राम नवमी पर निकाली जाने वाली इस शोभायात्रा का मुख्य उद्धेश्य समस्त हिन्दू समाज को भगवान श्री राम के साथ जोड़ना है। उनके आचरण को अपने अन्दर समाहित करना है।







