जालंधर : जालंधर शहर में रामनवमी की भव्य शोभायात्रा की परंपरा बहुत पुराने समय से चली आ रही है इस भव्य शोभायात्रा में आस-पास के इलाकों के मंदिर व शहर की कई संस्थाएं की तरफ से अपनी झांकियों को साथ लेकर श्रद्धापूर्वक शामिल होते है आज वर्तमान दौर में यह भव्य शोभायात्रा एक की जगह दो दिन निकलने लगी है आप को बात दे कि इस बार भी मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम जी की सवारी शहर में दो निकले गई । एक शोभायात्रा का आगाज कल 6 अप्रैल को श्री राम चौक से होगा दूसरी शोभायात्रा का आगाज आज 5 अप्रैल उत्तर भारत की सिद्धशक्तिपीठ श्री देवी तालाब मंदिर से होगा। श्री राम के अनन्य भक्तों को भगवान श्री राम की सवारी के दो बार दर्शन करने को मिले गए जिसमे महानगर के सामाजिक और धार्मिक संगठन शोभायात्राओं का स्वागत करने की तैयारी में जुटी हुई है। 5 अप्रैल को श्री देवी तालाब मंदिर से श्री राम जी की पहली सवारी निकलेगी। और दूसरी सवारी 6 अप्रैल को श्री राम चौक निकलेगी। इन दोनों प्रभु श्री राम जी की भव्य शोभायात्रा का स्वागत शहर भर में पुष्प वर्षा कर होगा और श्री राम भक्तों को धार्मिक सेवा सोसाइटियों द्वारा आयोजित होने वाले लंगरों से भगवान श्री राम का प्रसाद ग्रहण करने को मिलेगा। श्री देवी तालाब मंदिर से शुरू होने वाली शोभायात्रा सायं श्री देवी तालाब मंदिर में संपन्न होगी। 6 अप्रैल को श्री रामनवमी उत्सव कमेटी द्वारा आयोजित शोभायात्रा के दर्शन श्री राम भक्तों को होंगे। जालंधर में राम भक्तों के लिए दो दिन लगातार शोभायात्रा निकलने पर अध्यात्मिक खुशी का माहौल बना हुआ है। नगर के लोगों का मानना है कि भगवान श्री राम के जन्म उत्सव पर दो बार शोभायात्रा निकलने में कोई बुराई नहीं है। सभी सच्चे राम भक्त हृदय से प्रसन्न है। जिसमें जिला प्रशासन की तरफ से निकलने वाली शोभायात्रा के पुख़्ता इंतजाम हो चुके हैं शोभायात्रा मार्ग पर राम भक्तों के लिए सुंदर मंच, लंगर,काफी बढ़िया अलग अलग पर के पकवान बनाने के लिए नगर की संस्था इंतजाम कर चुकी है और कई ऐसे मंच भी लग रहे हैं कि भव्य शोभायात्रा में राजनीतिक,समाज सेवक और शहर के गणमान्य लोगों को सम्मानित भी किया जाएगा आप को बात दे कि जालंधर महानगरी दो दिन लगातार अयोध्या बनने वाली है और जालंधर महानगरी में प्रभु श्री राम के जय घोष के नारे से जालंधर महानगर गूंजेगा







