जालंधर: माता चिंतपूर्णी मंदिर विक्रमपुरा की और से माता की चौंकी का आयोजन बड़े ही श्रद्धापूर्वक से करवाया गया। जिसमे मुख्य अतिथि उतरी हल्के के विधायक व् ऑल इंडिया कांग्रेस के सदस्य जूनियर अवतार हैनरी ने मातारानी के चरणो में अपनी हाजिरी लगाई। इस शुभ अफसर पर हैनरी ने समस्त संगतो को नवरात्रों की बधाई देते हुए कहा कि नवरात्रों में मातारानी की आराधना का विशेष महत्व होता है।उन्होंने कहा इस समय के तप का फल कई गुना व शीघ्र मिलता है। नवरात्रि एक हिंदू पर्व है, जिसका अर्थ होता है ‘नौ रातें’। इन नौ रातों और दस दिनों के दौरान, शक्ति / देवी के नौ रूपों की पूजा की जाती है। इस अर्चन में आपकी आराध्य देवी का अर्चन अधिक लाभकारी है। अर्चन प्रयोग बहुत प्रभावशाली, सात्विक व सिद्धिदायक होने से इसे पूर्ण श्रद्धा व विश्वास से करना चाहिए। मंदिर कमेटी के सभी सदस्यों ने विधायक हैनरी को माता का स्मृति चिन देकर सम्मानित किया।इस दौरान पार्षद पति सलिल बाहरी, जवाहर सहगल,अनिल पाठक,अशोक मजीठिया,नवीन शर्मा,नरेंद्र चोपड़ा,हरीश कुमार आदि भक्तजन मौजूद थे ।







