

जालंधर : प्राचीन मंदिर बाबा यशरथ राय श्री बालाजी धाम मोहल्ला थापरा में मंगलवार को संकीर्तन का आयोजन मंदिर के मुख्य सेवादार गौरव थापर की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान मंदिर प्रांगण में बालाजी धाम मंदिर की महिमा पर एक भजन रिलीज किया गया।प्रसिद्ध भजन गायक कृष्ण खन्ना द्वारा अपनी मधुर वाणी से प्रस्तुत किए
इस भजन को श्री देवी तालाब मंदिर के महासचिव राजेश विज, पार्षद पति सलिल बाहरी, प्रसिद्ध उद्योगपति संजीव अरोड़ा और केवल खन्ना ने रिबन काटकर रिलीज किया। इस मौके पर राजेश विज ने कहा कि कृष्ण खन्ना द्वारा बालाजी धाम मंदिर की महिमा का गुणगान कर श्याम बाबा के प्रेमियों को बड़ा तोहफा दिया है। इस वीडियो में स्वयं कृष्ण खन्ना श्याम बाबा की आराधना करते नजर आ रहे हैं, जिससे भक्ति भाव और भी जीवंत महसूस होने लगा है। मंदिर के मुख्य सेवादार गौरव थापर ने बताया कि 30 अगस्त 2021 में यहाँ पर श्याम बाबा और बालाजी महाराज की मूर्तियों की स्थापना की गई थी।
उन्होंने बताया की इस धाम में बाबा की ऐसी कृपा है जिसका शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता। गौरव थापर ने बताया कि 30 अगस्त 2021 में यहाँ पर श्याम बाबा और बालाजी महाराज की मूर्तियों की स्थापना की गई थी। उन्होंने बताया की इस धाम में बाबा की ऐसी कृपा है जिसका शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता है यहाँ पर आने वाले बाबा के प्रेमी भक्तों का कहना है की हमे ऐसा अहसास होता हैं की बाबा इस मंदिर में आकर साक्षात विराजमान हो गए है और जो जो इस दरबार में श्रद्धा भाव से बाबा को अपनी समस्याओं और मनोकामना के लिए बाबा को अर्जी लगाते है उन भक्तों पर बाबा की अपार कृपा बरसती है। यहाँ पर मुख्य सेवादार गौरव थापर,स्वीटा राम, संजीव जैन, अमित जगोता, गगन ग्रोवर, विवेक मल्होत्रा, पवन मल्होत्रा, दीपक मोदी, मनोज बाहरी, रवि मदान, विशाल सोनी, ब्रजेश सोनू, विवेक मल्होत्रा, पवन कोछड़, सुरिंदर राणा, विवेक हांडा, दिनेश गुप्ता, राकेश जांगड़ा, पार्थ मैंनी, गौरव घई, प्रेम पाल, दविंदर गांधी, हनी जोशी, गौरव मुंजाल, पवन कोछड़ सहित कई भक्तजन मौजूद थे।
