जालंधर : नगर निगम की अलग-अलग यूनियनों के सदस्यों व मुलाजिमो की ओर से अपनी मांगों को लेकर निगम परिसर में धरना दिया गया व रोष रैली निकाली गई । यूनियन प्रधान बंटू सभरवाल की देख रेख में मुलाजिम ने लगभग डेढ़ घंटा काम ठप रखा एडिशनल कमिश्नर शिखा भगत के दफ्तर के बाहर धरना दिया l इस दौरान बंटू सभवाल ने बताया कि पिछले लंबे समय से उनकी मांगों डी ए का भता,पुरानी पेशन स्कीम बहाल हों,कच्चे मुलाजिम पक्के हों आदि को पूरा नहीं किया जा रहा है। वही सरकार द्वारा शुरू की गई फ्री ट्रेन सर्विस के दौरान उनके धामो की अनदेखी की गई है l इस संबंध में उन्होंने कई बार अलग-अलग निगम कमिश्नरों, निकाय मंत्रियों से बात की। लेकिन हर बार उन्हें सिर्फ आश्वासन दिया गया। इसलिए वह आज से काम बंद करके करके निगम प्रशासन के खिलाफ प्रर्दशन कर रहे है, मुझे जाना 2 घंटे उनकी और से काम ठप करके धरना प्रदर्शन किया जाएगा जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता तब तक काम बंद रहेगा। इसका सीधे तौर पर जिम्मेदार सरकार व निगम प्रशासन रहेगा।रोष प्रदर्शन के दौरान जहां निगम परिसर में धरना लगाया गया, वही कंपनी बाग चौक तक रैली भी निकल गई l इस दौरान अलग-अलग यूनिनयों के सदस्य व अलग-अलग विभागों में मुलाजिम उपस्थित थे