जालंधर : आपको बड़े दुःखी हृदय से सूचित किया जाता है कि जिला कांग्रेस महिला ब्लाक प्रधान बबली बराड़ के पति 18 जनवरी 2024 दिन बुधवार को अपनी साँसारिक यात्रा पूर्ण कर प्रभु चरणों में विलीन हो गई हैं उनकी अंतिम शवयात्रा दोपहर 11:00 बजे चल कर दोपहर 1:30 बजे किशनपुरा शिवपुरी में पहुँचेगी। इस दुःख की घड़ी में जिला शहरी प्रधान राजिंदर बेरी, जिला महिला कांग्रेस प्रधान कंचन ठाकुर, जिला महिला कांग्रेस पार्टी की सेक्टरी मीनू बग्गा ने कहा कि जिला कांग्रेस महिला ब्लाक प्रधान बबली बराड़ के पति के निधन बेहद दुखद है. उनके शुभचिंतकों, प्रियजनों व समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाए. प्रभु श्री राम उनकी आत्मा को अपने चरणो में स्थान दे व शांति प्रदान करे.