जालंधर : सिख लाइट इन्फैंट्री रैजीमैंट की टीम प्रोजैक्ट मिलाप अधीन जालंधर, कपूरथला और नवांशहर जिलों के पूर्व सैनिकों/वीर नारियों/विधवाओं और उनके आश्रितों की पेंशन और रिकार्ड दफ्तर से संबंधित शिकायतों/समस्याओं को सुनने और उनका मौके पर निपटारा करने के लिए 7 दिसंबर 2023 को जिला रक्षा सेवाए कल्याण दफ्तर, जालंधर में पहुंच रही है।इस संबंध में जिला रक्षा सेवाएं कल्याण दफ्तर के प्रवक्ता ने बताया कि टीम 10 दिसंबर 2023 तक जिला रक्षा सेवाएं कल्याण दफ्तर में सिख लाइट इन्फैंट्री रेजीमैंट से संबंधित पूर्व सैनिकों/वीर नारियों/विधवाओं और उनके आश्रितों के पेंशन या रिकार्ड दफ्तर से संबंधित परेशानियों/शिकायतों की सुनवाई होगी।उन्होंने संबंधित पूर्व सैनिकों/वीर नारियों /विधवाओं एवं उनके आश्रितों से इस अवसर का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील करते हुए कहा कि यदि किसी की पेंशन अथवा रिकार्ड दफ्तर से संबंधित कोई शिकायत हो तो जिला रक्षा सेवाएं दफ्तर जालंधर से इन तिथियों को अपनी डिस्चार्ज बुक, पीपीओ, बैंक पास बुक/स्टेटमेंट और आधार कार्ड आदि की फोटोकॉपी साथ लाकर संपर्क किया जा सकता है।