

जालंधर : नवयुवक सभा गोपाल नगर जालन्धर की ओर 32वाँ वार्षिक भगवती जागरण दिन शनिवार 8-11-2025 को बड़ी धूम-धाम से मनाया जा रहा है जानकारी देते हुए प्रधान मनीष सचदेवा (आशू) ने कहा कि कल होने जा रहे मां भगवती जागरण बड़ी धूमधाम से किया जा रहा है
आप को बता दें कि मां भगवती जागरण का गुणगान करने के लिए पंजाब की महशूर केवल खन्ना एण्ड पार्टी जालन्धर वाले,राज हंस पठानकोट वाले पहुंच रहे हैं आप को बता दें कि मां भगवती जागरण में मां का आशीर्वाद लेने के लिए पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री अवतार हैनरी, सांसद चरणजीत सिंह चन्नी, विधायक जुनियर अवतार हैनरी बावा पहुंच रहे हैं जागरण की शुरुवात ज्योति प्रचण्ड – रात्रि 8 बजे भगवती जागरण – रात्रि 9 बजे आरंभ किया जाएगा आप सभी महानगर मां भगवती जागरण का निमंत्रण दिया जा रहा है आशु ने कहा कि मां भक्तों के लिए मां प्रसाद रूपी लंगर का भी इंतजाम किया जा रहा है जिसमें भक्ति, कला और सामूहिकता का अनूठा संगम देखने को मिलेगा। भव्य सजावट और दिव्य वातावरण में भक्तों को मां भगवती के दर्शन होंगे। रंग-बिरंगे फूलों, रोशनी और पारंपरिक सजावट से मंच को सजाया जाएगा।
मां भगवती जागरण की मेहंदी रस्म :
नवयुवक सभा गोपाल नगर प्रधान मनीष सचदेवा (आशू) ने बताया कि मां भगवती जागरण की तैयारियां श्रद्धा और उल्लास के साथ चल रही हैं। इसको लेकर जागरण से पूर्व की रस्मों के तहत शुक्रवार को मेहंदी समारोह का आयोजन किया गया इस रस्म के आयोजन से घर और समाज में सुख, शांति व समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
