जालन्धर : केंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल (को-एड), जालंधर में कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार बहुत धूमधाम से मनाया गया। श्री कृष्ण का जन्म दिवस धर्म स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है। जब अधर्म की बढ़ोतरी हो रही थी, नैतिक मूल्यों का पतन हो रहा था, उन विकट परिस्थितियों में श्री कृष्ण ने विधर्मियों का नाश कर सच्चे धर्म की स्थापना की थी। जन्माष्टमी का पावन पर्व हमें श्री कृष्ण द्वारा प्रतिपादित कर्म सिद्धांतों पर चलने का मार्ग दिखाता है । इस पावन अवसर पर स्कूल में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। प्रार्थना सभा का आरंभ परमात्मा की स्तुति के साथ हुआ। इसके बाद आरती की गई और प्रशाद सभी में बाँटा गया। एक कविता द्वारा श्री कृष्ण के जन्म को प्रदर्शित किया गया।
इस मौके पर प्रिंसिपल हरलीन मोह्नते ने अपने भाषण में जन्माष्टमी के पावन पर्व पर श्री कृष्ण द्वारा प्रतिपादित सिद्धांतों की याद दिलाई। उन्होंने कहा कि यह त्योहार के रूप में मना लेना ही सार्थक नहीं है, बल्कि श्री कृष्ण के सिद्धांतों का अनुसरण कर अपने जीवन में परिवर्तन करना ही सच्ची जन्माष्टमी मनाना है। उन्होंने अन्याय का अंत करने के लिए किये गए प्रयत्नों के बारे में भी बताया। इसके बाद रंग-बिरंगी पोशाकों में सजकर गोपियाँ बनी छात्राओं ने नृत्य भी प्रस्तुत किया गया । सारा वातावरण कृष्णमयी हो गया था । इस अवसर पर चेयरमैन नितिन कोहली, वाइस चेयरमैन दीपक भाटिया, प्रैजीडेंट पूजा भाटिया, वाइस प्रैजीडेंट पार्थ भाटिया, प्रिंसिपल हरलीन मोह्नते, वाइस प्रिंसिपल प्रियंका ग्रोवर, हेड मिस्ट्रेस मीनाक्षी स्याल और को-ऑर्डिनेटरस भी उपस्थित रहीं ।उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रम की सराहना की और श्री कृष्ण जी की तरह अन्याय का विरोध करने तथा हमेशा सच का साथ देने की प्रेरणा दी।