जालंधर : गोराया में 02 ट्रक और 01 ट्रैक्टर ट्रॉली में 4 नशा तस्करों को काबू करके 63 किलोग्राम अफीम बरामद की गई प्रैस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए एसएसपी मुखविंदर सिंह भुल्लर ने बताया कि फिलौर के इंस्पेक्टर सुखदेव सिंह की टीम ने गोराया में 04 नशा तस्करों को काबू करके 63 किलोग्राम अफीम बरामद की है। इस दौरान आरोपियों के कब्जे से 02 ट्रक और 01 ट्रैक्टर ट्रॉली बरामद की है।एसपी मनप्रीत सिंह ने बताया कि थाना गोराया के प्रभारी इंस्पेक्टर सुखदेव सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि चारों आरोपी मनीपुर से ट्रकों में चाय पत्ती की लाने की आड़ में अफीम को लेकर आ रहे है। पुलिस इंस्पेक्टर सुखदेव सिंह ने एसआई गुरमीत राम, एसआई जगदीश राज और एसआई निशान सिंह को साथ लेकर कमालपुर गेट जीटी रोड गोराया के पास नाकेबंदी के दौरान ट्रक नंबर पी बी 10 एच एन 9921 में सवार गुरप्रीत सिंह और जरनैल सिंह के कब्जे से 10 किलो अफीम और दूसरे ट्रक नंबर पी बी 10 एच एन 6191 में सवार हरमोहन सिंह से 20 किलो अफीम बरामद हुई पकड़े गए इसी तरह ट्रैक्टर सवार जगजीत सिंह से 33 किलो अफीम बरामद हुई। पुलिस ने चारों आरोपीयों से कुल 63 किलो आफीम बरामद हुई। पुलिस ने जांच के दौरान चारों आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है। आरोपीयों की गुरप्रीत सिंह उर्फ गुरी निवासी गांव गिदडी थाना दोराहा लुधियाना, जरनैल सिंह, हरमोहन सिंह उर्फ मोहन निवासी गांव मानकी थाना समराला लुधियाना और जगजीत सिंह उर्फ जीता निवासी गांव गिडदी थाना दोराहा लुधियाना के रूप में हुई हैं