लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी फिर यात्रा पर निकलने वाले हैं. 14 जनवरी से शुरू होनी वाली इस यात्रा का नाम ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ होगा. इस बात की जानकारी कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने दी. इससे पहले इस यात्रा नाम ‘भारत न्याय यात्रा’ दिया गया था जयराम रमेश ने कहा, “यात्रा की शुरुआत मणिपुर की राजधानी इंफाल से होगी. यात्रा 14 जनवरी दोपहर 12 बजे से शुरू होगी यात्रा को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे हरी झंडी दिखाएंगे “उन्होंने कहा कि राहुल गांधी इस यात्रा के दौरान सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय पर अपने विचार जनता के सामने रखेंगे उन्होंने कहा कि 6,700 किलोमीटर लंबी यात्रा 15 राज्यों से होकर गुजरेगी. इस दौरान राहुल गांधी बस और पद यात्रा करेंगे. इस यात्रा में इंडिया गठबंधन के सहयोगी दलों को भी न्यौता दिया जाएगा कांग्रेस नेता ने कहा कि राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत 67 दिनों में 6713 किमी का सफर तय करेंगे. यह यात्रा 15 राज्यों के 110 जिले से होकर गुजरेगी. इसके अन्तर्गत 100 लोकसभा सीटें आएंगी. राहुल गांधी की यात्रा मुंबई में खत्म होगी.
राहुल गांधी ने बदला अपनी यात्रा का नाम, अब होगा ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ : जाने रूट
previous post