पंजाब का सबसे महंगा टोल प्लाजा आज से शुरू

by Sandeep Verma
0 comment
Trident AD
Trident AD

लुधियाना : पंजाब का सबसे महंगा टोल प्लाजा आज शुरू होने जा रहा है। 16 जून से लाडोवाल टोल प्लाजा भारतीय किसान मजदूर यूनियन और भारतीय किसान दोआबा ने पूर्ण तौर पर मुफ्त करवाया हुआ है। किसानों की अगुआई प्रधान दिलबाग सिंह गिल और इंद्रबीर सिंह कादियां कर रहे है। पिछले 46 दिनों से टोल बंद होने के कारण लोगों के 46 करोड़ रुपए से अधिक बचे है। किसानों की मांग है कि टोल के दाम को कम किया जाए।इस केस में पंजाब सरकार को हाईकोर्ट ने टोल शुरू करवाने के आदेश दिए है। प्रधान दिलबाग सिंह गिल ने कहा कि उन्हें सूचना मिली है कि बुधवार सुबह 8 बजे जिला प्रशासन लाडोवाल टोल प्लाजा धक्केशाही करके शुरू करवा रहा है। दिलबाग सिंह ने कहा कि हाईकोर्ट ने किसानों के खिलाफ फैसला दिया था।

IMG 20240731 103216

Oplus_131072

अदालत ने उनसे उनका पक्ष तक नहीं सुना। किसानों ने हाईकोर्ट में पक्षकार बनने के लिए अपनी अर्जी दाखिल की थी लेकिन हाईकोर्ट ने उन्हें कहा कि वे इस मामले में पक्षकार नहीं बन सकते। हाईकोर्ट ने कहा कि टोल एनएचएआई को शुरू करना चाहिए।इस टोल पर कार में एक तरफ का 220, आने जाने का 330 और मासिक पास 7360 का होगा। इसी प्रकार लाइट व्हीकल एक तरफ का 355-आने जाने का 535 और मासिक पास 11885 का होगा।वहीं बस ट्रक दो एक्सेल एक तरफ का 745 आने-जाने का 1120 और मासिक पास 24905 का होगा।तीन एक्सेल वाहनों के नए रेट में एक तरफ का 815 आने जाने का 1225 और मासिक पास 27170 का होगा।हैवी कंस्ट्रक्शन मशीनरी फोर एक्सेल वाहनों के एक तरफ का 1170 आने जाने का 1755 और मासिक पास 39055 का होगा।सात और ज्यादा एक्सेल के रेट एक तरफ का 1425 आने-जाने का 2140 और मासिक पास 47545 का होगा।इसके साथ ही टोल प्लाजा के 20 किलोमीटर रहने वालो का पास के रेट भी 2 जून से 330 से बढ़ा कर 340 कर दिया गए थे।

Snow
Forest
Mountains
Snow
Forest
the trident news the trident news the trident news the trident news the trident news

You may also like

Leave a Comment

2022 The Trident News, A Media Company – All Right Reserved. Designed and Developed by iTree Network Solutions +91 94652 44786

You cannot copy content of this page