जालंधर : डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल ने आज जालंधर ज़िले में से निकलने वाले राष्ट्रीय हाईवे प्रोजैक्टों दिल्ली- अमृतसर- कटरा, जालंधर बाइपास, अमृतसर- बठिंडा प्रोजैक्टों के काम का जायज़ा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राष्ट्रीय महत्ता वाले इन प्रोजैक्टों का काम जल्द पूरा करना यकीनी बनाया जा।आज एस. एस. पी. जलंधर देहाती हरकमलप्रीत सिंह खख सहित सभी एस.डी.एमज़ और राष्ट्रीय हाईवे अथारिटी के अधिकारियों के साथ मीटिंग दौरान डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि इन प्रोजैक्टों में किसी भी रुकावट को आपसी सहमति के साथ पहल के आधार पर दूर किया जाए।उन्होंने कहा कि सभी एस.डी.एमज़ और राष्ट्रीय हाईवे अथारिटी के अधिकारी आपस में बढिया तालमेल के साथ काम करे , ताकि प्रोजैक्टों में आ रही किसी भी परेशानी को जल्द से जल्द दूर कर काम की गति को तेज़ किया जा सके।उन्होंने कहा कि सभी एस.डी.एमज़ अपने- अपने अधिकार क्षेत्र में इन प्रोजैक्टों की प्रगति संबंधी निजी तौर पर रोज़ाना की निगरानी रखे।इस दौरान एस.पी मुख़्त्यार राय, एस.डी.एम. बलबीर राज, गुरसिमरन सिंह, अमनपाल सिंह, ज़िला राजस्व अधिकारी नवदीप सिंह और राष्ट्रीय हाईवे अथारिटी के अधिकारी उपस्थित थे।