जालंधर : श्री हरि कृष्ण आश्रम एवं श्री राम सेवा समिति बस्ती शेख़
सुधीर कुमार के नेतृत्व में सारी मंडली ने धर्म जागरण पंजाब के आह्वान पर पण्डित श्रद्धा राम फिल्लौरी जी के जन्मदिन पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर जानकारी देते हुए कहा कि पंजाब के इस महान विद्वान व्यक्तित्व पंडित श्रद्धा राम फिल्लौरी ने पंजाबी, हिंदी और उर्दू भाषाओं में साहित्यिक रचनाएं लिखी हैं। उन्होंने कहा कि ‘ओम जय जगदीश हरे’ आरती का सनातन धर्म में विशेष स्थान है और इस आरती के प्रणेता को याद करना और नई पीढ़ी को इसके बारे में बताना बहुत जरूरी है। इस मौके पर सभी भक्तो ने हनुमान चालीसा का पाठ भी किया इस अवसर पर सुधीर,लक्की,विर्दी,बबलू, आकाश भोला,लकी विरदी,देवराज,वरिंदर कुमार आदि उपस्थित थे।