जालंधर : काजी मुहल्ला में जय बाबा अली शाह की दरगाह पर बाबा इंदरजीत ने चादर व झंडा रस्म की गई जानकारी देते हुए इंदरजीत ने कहा कि हर साल की तरह इस बार भी बाबा जी का 28 वा वार्षिक भंडारा बड़ी धूमधाम से किया गया और इस उपलक्ष्य में घर पर बाबा जी की विशेष चौकी लगाई गई थी जिस पर शहर की मशहूर पार्टी ने गुणगान कर भक्तों को निहाल किया गया आप को बात दे की पीर और गुरु के प्रति आस्था और विश्वास मजबूत होना चाहिए। गुरु दरबार में गुरु प्रेम से सच्ची निष्ठा रखने वाला शिष्य ही गुरु कृपा से मोक्ष पद की प्राप्ति करते हुए संसारिक बंधनों से मुक्त हो जाता है। उन्होंने कहा कि गुरु और शिष्य का संबंध नि:स्वार्थ है, बाकी सब संसार के सभी रिश्ते स्वार्थी हैं। उन्होंने कहा कि माता-पिता व सतगुरु का सद् उपदेश धारण कर निष्काम भावना से सेवा, सिमरन, दान करने वाले जीव संसारी जीवन में गुरु आशीर्वाद से सुख भोगते हैं। इस मौक में अरुण कुमार बीटा, मुकेश खन्ना, जश्न, पूजा,बिल्ला, घोंगी, सबू, रजी, मोनिका, विनय, मणि उपस्थित रहे







