जालंधर: वार्ड 4 से कांग्रेस टिकट के दावेदार जसवीर बग्गा ने वोटरों से संपर्क साधना शुरू कर दिया है। उन्होंने लम्मा पिंड रोड स्थित अपने मुख्य दफ्तर में वोटरों की लिस्ट को अपने साथियों सहित बैठक अहम चर्चा की गई । इस दौरान उनके साथ उनके साथ भाइयों की तरह चलने वाले कार्यकर्ताओं ने बैठक में भाग लिया इस बैठक के दौरान जसवीर बग्गा ने हल्का वार्ड नंबर 4 से बने नए वोटर से भी मुलाकात की। इस दौरान जसवीर बग्गा ने बताया कि यहां के वोटर विधायक बावा हैनरी के कार्यों से खुश हैं और उनकी अगुवाई में ही इलाके का विकास हो रहा है। मुझे पूरा यकीन है कि यह वार्ड कांग्रेस के हाथ में ही रहेगा क्योंकि वोटरों का जोश और विश्वास कांग्रेस के साथ है।
वार्ड 4 के लोग विधायक बावा हैनरी के कार्यों से खुश: जसवीर बग्गा
previous post