जालंधर : इंसानियत दा फैन एसोसिएशन की तरफ से श्री महावीर जैन भवन कपूरथला रोड पर श्री महावीर जयंती पर विशेष लंगर लगाया गया
जानकारी देते हुए प्रधान राघव जैन ने कहा कि हर साल चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर महावीर जयंती का पर्व मनाया जाता है। महावीर स्वामी जैनि धर्म के चौबीसवें तीर्थंकर थे। इस मौक पर श्री महावीर जैन भवन के बाहर लंगर शुरू करने से पहले प्रार्थना की गई उन्होंने अपना पूरा जीवन मानवता को समर्पित कर दिया और मानव समाज को जीओ और जीने दो का मंत्र दिया। उनकी बताई हुई शिक्षाएं आज के समय में भी प्रासंगिक हैं। जैन मान्यताओं के अनुसार महावीर जयंती पर महावीर चालीसा का पाठ करने से सुख-समृद्धि और शांति बढ़ती है
इसी के साथ ही राघव जैन ने बताया कि आज श्री महावीर जैन भवन के बाहर मीठी लस्सी 2 हजार पैकट,15 सौ लोहारी जीरा की बोतल वितरण की जाएगीइस मौक पर चेयरमैन उमंग जैन, जनरल सेक्टरी कोणार्क जैन, वाइस प्रेसिडेंट हनी अग्रवाल, कैशियर शुभम् जैन,दिव्यम जैन,भव्य अरोड़ा, शुभम चलाना, तनिष अरोडा, गौरव जैन,उदित जैन, वरुण जैन, रोशन जसवाल, आनंद जैन, समकित जैन उपस्थित रहे







