जालंधर: भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर पर ग्रेनेड अटैक मामले में ई-रिक्शा चालक 2 भाईयों सहित मुख्य आरोपी सैदुल अमीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जहां ई-रिक्शा चालक सतीश उर्फ काका और रविंदर उर्फ हैरी को पुलिस ने गिरफ्तार करके 6 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया था। वहीं आज पुलिस रिमांड खत्म होने पर दोनों को दोबारा कोर्ट में पेश किया गया। जहां पुलिस ने आरोपियों का कोर्ट से 5 दिन का पुलिस रिमांड मांगा था, लेकिन कोर्ट से दोनों का 4 दिन का पुलिस रिमांड हासिल हुआ। आप को बता दें कि दूसरी ओर मुख्य आरोपी सैदुल अमीन को रविवार को कोर्ट में पेश करके 7 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया था। हालांकि इस केस में फंडिग करने के आरोपी अभिजोत को हरियाणा पुलिस ने मुठभेड़ में घायल कर दिया। आतंकी सैदूल अमीन को फंडिंग करने वाले अभिजोत ने कुरुक्षेत्र पुलिस के सामने खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि अभिजोत भानु राणा और काका राणा लॉरेंस का करीबी हैं। इनके फंडिंग का कामकाज अमेरिका में बैठा अवनीत वासी सेक्टर-3 कुरुक्षेत्र संभाल रहा है। अवनीत हरियाणा पुलिस के एक थानेदार का बेटा है। अवनीत एक अपराध में फंसा था, लेकिन उसके पिता ने किसी तरह उसका केस से निपटारा करवा कर अमेरिका भेज दिया था। भानु राणा संग मिलकर रंगदारी कॉल करते-करवाते हैं और पैसे लेते हैं। अभिजोत ने माना कि उसे रूटीन में फंड आते हैं और फिर काका राणा या उसके गुर्गे कॉल कर बता देते हैं कि कौन से नंबर पर पेमेंट डालनी है। उसे याद है कि 3500 रुपए के लिए उसे काका राणा की कॉल आई थी। उसे यह नहीं पता था कि जिस शख्स को यह पैसे भेजे गए हैं, वह ग्रेनेड अटैक को अंजाम देने वाला है। लॉरेंस के गुर्गे को वह अकसर पेमेंट भेजता है। कमिश्नरेट पुलिस जल्द ही अभिजोत को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आएगी, ताकि फंडिंग के नेटवर्क को ब्रेक किया जा सके।







