जालंधर : जिला प्रशासनिक परिसर, जालंधर में दो साल के आवंटन के लिए 34 बूथों की नीलामी / बोली 23.04.2025 को सुबह 11:00 बजे सहायक कमिश्नर (ज) की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में कोर्ट कंपाउंड नियम -2003 के अनुसार हो रही है। जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इस बोली सम्बन्धी इच्छुक व्यक्ति अपने आवेदन पत्र अपने पहचान पत्र सहित नजारत शाखा, कार्यालय, डिप्टी कमिश्नर, जालंधर, कमरा नं. 122 और 123 में 22-04-2025 को शाम 4 बजे तक जमा करवा सकते हैं। प्रवक्ता ने आगे बताया कि बूथों का विवरण और बोली की शर्तें डिप्टी कमिश्नर, जालंधर के कार्यालय की नजारत शाखा के कमरा नंबर 122 और 123 के नोटिस बोर्ड से किसी भी कार्य दिवस पर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक देखी जा सकती हैं। यदि आवेदन या बोली प्रस्तुत करने की तिथि को सार्वजनिक अवकाश घोषित हो जाता है तो बोली अगले कार्य दिवस पर आयोजित की जाएगी।प्रवक्ता ने आगे बताया कि डिप्टी कमिश्नर, जालंधर को बिना कोई कारण बताए किसी भी या सभी बोलियों को अस्वीकार करने का अधिकार सुरक्षित है। यदि बोली से संबंधित कोई शुद्धिपत्र/संशोधन होगा तो उसे केवल कार्यालय की वेबसाइट www.jalandhar.nic.in तथा नोटिस बोर्ड पर अपलोड किया जाएगा तथा इस संबंध में कोई अलग से विज्ञापन जारी नहीं किया जाएगा।







