

जालंधर : नॉर्थ हल्का बलजीत सैंबी वार्ड नंबर: 77 प्रभारी ने जालंधर उतरी हल्के के विधायक व् आल इंडिया कांग्रेस के सदस्य अवतार जूनियर हैनरी को जिला कपूरथला का ऑब्जर्वर नियुक्त किए जाने पर कांग्रेस पार्टी कार्यकता की ओर से भव्य स्वागत एवं सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बलजीत सैंबी सहित कांग्रेस कमेटी के गणमान्य सदस्यों ने उन्हें बधाई दी और इस नियुक्ति को पूरे कांग्रेस पार्टी के लिए गर्व की उपलब्धि बताया। बलजीत सैंबी ने कांग्रेस सरकार द्वारा अवतार जूनियर हैनरी बावा को यह बड़ी जिम्मेदारी देना न केवल गर्व का विषय है बल्कि यह इस बात का प्रमाण है इस मौके कांग्रेस से जुड़े कई गणमान्य उपस्थित रहे जिनमें सुरजीत बिट्टू, नरेश टोनी, मखन,जतिंदर मार्शल, दीपक पारदान, राजेश लाडी, प्रिंस चड्ढा, शाम लाल, रणजीत सिंह, मुनीश कुमार, रवि कुमार उपस्थित रहे









