

जालंधर : वेस्ट विधानसभा से पूर्व विधायक भाजपा नेता शीतल अंगुराल के कार्यालय मे सभी पार्षदों और नगर निगम चुनावो मे भाजपा उम्मीदवारों की बैठक पूर्व विधायक शीतल अंगुराल की अध्यक्षता मे हुई।इस बैठक मे जालंधर नगर निगम मे भाजपा पार्षद दल के नेता मनजीत सिंह टीटू,पार्षद पति अमित संधा,पार्षद पति दर्शन भगत,पार्षद पति विजय ज्योति,पार्षद तरविंदर सोई,पार्षद अजय बब्बल,पार्षद पुत्र कृष्णा मिनिया,मंडल प्रधान मनीष बल,कुणाल शर्मा,वार्ड इंचार्ज विशेष रूप से शामिल हुए।इस अवसर पर पूर्व विधायक शीतल अंगुराल ने कहा भाजपा वेस्ट विधानसभा मे हर जरूरतमंद का सहयोग करेगी क्युकी हमारे इलाके मे मेहनत मजदूरी करने वाले दिहाड़ी लगाकर अपने परिवारों का पालन पोषण करते है।जिनके घर भी कच्चे थे जो पिछले दिनों हुई भारी बारिश के चलते टूट और गिर गये है।जिनको पक्का करवा उनका हर संभव सहयोग भाजपा करेगी जिसके लिए उनके इलाके से लड़े भाजपा नगर निगम उम्मीदवारों की ड्यूटी लगा दी गई है।जो बहुत जल्द सभी जरूरतमंद परिवारों तक पहुँच कर उनका सहयोग करेंगे।वही शीतल ने कहा हमारे इलाके मे गरीब मजबूर लोगो का मजाक उनका मकान गिरने के बाद आम आदमी पार्टी के नेता विधानसभा से विधायक मंत्री केवल 6500 रुपय और कुकर देकर बना रहे है।इसलिए किसी कि मजबूरी का मजाक नहीं बनने देगे और बिना किसी प्रकार के राजनीतिक भेदभाव से जरूरतमंद लोगो का अपने हैसियत अनुसार निजी रूप से सहयोग करुगा और केंद्र की मोदी सरकार से घर पक्के करने वाले प्रधानमंत्री आवास योजना के पैसे भी दिलवाऊंगा जो भगवंत मान सरकार ने रोक रखे है।इस बैठक मे अजय ठाकुर,तरसेम थापा,कुलदीप भगत दीपू,संदीप पाहवा,सोनू चौहान,हरविंदर सिंह बब्बू,हरीश ढल्ल,राजेंद्र बिल्ला,सचिन सरीन,दिनेश बबलू,सुनील चोपड़ा,प्रदीप खुल्लर आदि शामिल हुए ।









