

जालंधर : शहर की बदतर होती स्थिति को लेकर आज कांग्रेस पार्टी के पार्षदों ने मेयर वनीत धीर और नगर निगम कमिश्नर संदीप ऋषि को एक मांग पत्र सौंपा। कांग्रेसी पार्षदों ने शहर में बढ़ती समस्याओं टूटी सड़कों, जलभराव, कूड़े के ढेर और सफाई व्यवस्था की खराबी को लेकर गंभीर सवाल उठाए और मेयर व कमिश्नर से जवाबदेही तय करने की मांग की।पार्षदों ने कहा कि आम नागरिक रोजमर्रा की परेशानियों का सामना कर रहे हैं, जबकि जिम्मेदार अफसर और ठेकेदार अपनी कार्यप्रणाली को लेकर कोई जवाब नहीं दे रहे। उन्होंने साफ कहा कि शहर की बबार्दी पर चुप्पी प्रशासन की नाकामी को उजागर करती है।
जिला कांग्रेस कमेटी जालंधर शहरी के सीनियर उप प्रधान एवं वार्ड नंबर 36 के पार्षद पवन कुमार ने आरोप लाते हुए कहा कि नगर निगम में बैठे अधिकारी केवल जनता को गुमराह कर रहे हैं। नगर निगम में फैले भ्रष्टाचार, लापरवाही और अनदेखी के कारण जालंधर की जनता बेहाल है। उन्होंने कहा कि यह केवल विकास कार्यों की असफलता नहीं, बल्कि प्रशासन की नाकामी और नागरिकों के अधिकारों की अनदेखी है।
पार्षद विकास तलवाड़ ने कहा कि यह मुद्दा केवल राजनीति नहीं, बल्कि शहरवासियों की बुनियादी जरूरतों का सवाल है। उन्होंने मेयर व कमिश्नर से पारदर्शिता और जवाबदेही की उम्मीद जताई और चेतावनी दी कि यदि जल्द ही ठोस कदम नहीं उठाए गए तो जनता के साथ मिलकर बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा। इस मौके पर सीनियर कांग्रेस वाइस प्रेजिडेंट पवन कुमार पार्षद, बंटी पार्षद, सरबजीत कौर पार्षद,सोनू गगन पार्षद, हैरी पार्षद, जतिंद्र पार्षद उपस्थित रहे
