

जालन्धर ( एस के वर्मा ): रेड क्रॉस सोसाइटी व आखरी उमीद वेलफेयर सोसाइटी जालंधर व अन्य सामाजिक और धार्मिक संगठन की तरफ से डिप्टी कमिश्नर जसप्रीत सिंह जालंधर के सहयोग से बलबीर राज एसडीएम – 2 की देखरेख में 65 टीबी मरीजों को राशन किट बांटी गई। जिसमें दलिया, दाल, मिल्क पाउडर, कुकिंग ऑयल, जूस आदि परोसा गया. यह सेवा लगातार 1 वर्ष तक प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर इंदर देव सिंह मिन्हास और उनकी पूरी टीम को आखरी उमीद वेलफेयर सोसायटी की तरफ से जितेंद्र पाल सिंह, गुरप्रीत सिंह सहित आने वाली शख्सियतों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर डॉ. रितु जिला टीबी अधिकारी, डॉ. चशम मित्रा, चिकित्सा अधिकारी, पब्बी, गुलशन कुमार लकी, जतिंदर सिंह सोनी, संदीप कुमार, सुनील कुमार आदि उपस्थित थे.








