जालंधर ( एस के वर्मा ): थाना भार्गव कैंप क्षेत्र के अंतर्गत आते न्यू मॉडल हाउस में कुछ दिन पहले मामूली विवाद को लेकर सब्जी बेचने वाले व्यक्ति का कत्ल कर दिया था।प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए एडीसीपी आदित्य कुमार, एसीपी गगनदीप सिंह घुमंण ने बताया कि थाना प्रभारी रविंदर कुमार ने 18-9-2022 को भार्गव कैंप में हुए कत्ल के मामले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने शराब पी हुई थी और सब्जी विक्रेता नाथ के झगड़े करने लगा। दोनों में विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी ने नाथ का कत्ल कर दिया। मृतक की पत्नी माला ने बताया कि उसका पति रेहड़ी पर सब्जी बेचने का कारोबार करता था और काम खत्म करके जब घर वापस लौट रहा था तो उसी दौरान गली में रहने वाले शंकर चौहान के बेटे के साथ आपसी टक्कर हो गई थी। इसी दौरान शंकर चौहान और उसके दो बेटों और उसके साले ने तेजधार हथियार से सिर के ऊपर कई वार कर कत्ल कर दिया था। नाथ की पत्नी माला के बयानों के आधार पर 18-9-2022 को पुलिस ने धारा 302 और 452 के तहत मामला दर्ज कर लिया था।पकड़े गए आरोपी की पहचान शकंर पुत्र उद्धव निवासी न्यू माडल हाउस के रूप में हुई है।इस मुकद्दमें में आज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।