जालन्धर ( एस के वर्मा ): श्री कृष्णा रिफाइनरी श्री कृष्णा मार्केट भाऊ दी खुई पापड़ी बाजार में स्थित दुकान पर श्री विश्वकर्मा भगवान जी की पूजा की गई इस मौके पर विजय पवार ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा को वास्तुकार माना जाता है यही वजह है कि विश्वकर्मा पूजा के दिन फैक्ट्री आदि में काम करने वाले सुनार कारीगर ,मजदूर, कारीगर, मिस्त्री, शिल्पकार, फर्नीचर बनाने वाले और मशीनों में काम करने वाले लोग औजारों की साफ-सफाई कर पूजा अर्चना करते हैं ऐसा माना जाता है कि विश्वकर्मा जी के आशीर्वाद से लोगों को बिजनेस और नौकरी में तरक्की मिलती है, परिवार की उन्नति होती है। इस मौके पर संपत पवार,दलीप पवार,सुभाष पाटिल,विकास खन्ना, हरीश,विजय मणि, राषिक, शुभम,आवि,तेजस उपस्थित रहे