जालन्धर ( एस के वर्मा ): आप की सरकार में सरकारी मुलाजिम हो रहे पूरी तरह से जलील ।अवैध रूप से बन रही दुकानों को गिराने के समय गोपाल नगर में बत्रा पैलेस के मालिक ने पूरी तरह से दुर्व्यहार किया। बत्रा पैलेस के मालिक ने न केवल नगर निगम की पुलिस पर मुक्के से प्रहार करना चाहा, बल्कि एटीपी सुखदेव वशिष्ठ को भी धमकी दी, इस दौरान एटीपी ने बत्रा पैलेस के मालिक के आगे हाथ जोड़ लिया। इस दौरान बत्रा पैलेस के मालिक धमकी देते रहे कि इसका अंजाम ठीक नहीं होगा। एटीपी और निगम टीम को भुगतना पड़ेगा। इसी दौरान बत्रा पैलेस के मालिकों ने एटीपी समझकर एक डिजिटल पत्रकार को पकड़ लिया और गालियां निकालने लगे। पत्रकारों ने जब बताया कि वह नगर निगम का कर्मचारी नहीं है, पत्रकार है, तब जाकर उस व्यक्ति को छोड़ा।बत्रा पैलेस के मालिकों ने एटीपी सुखदेव वशिष्ठ को घेर लिया। एटीपी को घेरकर न केवल धमकाया, बल्कि बुरा-भला भी कहा। हालांकि इस दौरान एटीपी ने समझदारी दिखाते हुए बत्रा पैलेस के मालिक के आगे हाथ जोड़ कर पैरी हाथ लगा दिया। कहा कि मैं अपनी ड्यूटी कर रहा हूं, अवैध निर्माण पर कार्रवाई करूंगा इसके दौरान बत्रा पैलेस के मालिकों ने कहा कि वे अपने अवैध निर्माण को खुद गिरा लेंगे। जिस पर उन्हें 24 घंटे समय दिया जाए अगर 24 घंटे में बत्रा पैलेस के मालिक अपने अवैध निर्माण को नहीं गिराएंगे तो नगर निगम टीम दोबारा कार्रवाई करेगी